बिना हेलमेट पहने सोहेल खान ने चलाई बाइक, आलोचना के डर से पहले ही पेश की सफाई, कहा- मुझे क्लॉस्ट्रोफोबिया है
Monday, Dec 15, 2025-10:51 AM (IST)
मुंबई. सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। वीडियो में सोहेल मुंबई की सड़कों पर बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, वीडियो बना रहे शख्स पर वह गुस्सा करते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते भी दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
बिना हेलमेट बाइक चलाते दिखे सोहेल खान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोहेल खान बाइक चला रहे हैं और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है। जैसे ही कोई व्यक्ति उनका वीडियो रिकॉर्ड करता है, सोहेल उस पर नाराजगी जाहिर करते हुए गाली-गलौज करते नजर आते हैं। उनकी इस लापरवाही और व्यवहार को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर सवाल उठा रहे हैं।
In a viral video, Sohail Khan brother of Salman khan was seen driving helmet less and also abused the person who was recording him….
— Comman Man (@CommanMan777589) December 14, 2025
Too easy to break laws right?? pic.twitter.com/F1hDUtecdn
सोशल मीडिया पर पहले ही दे चुके हैं सफाई
हालांकि, इस विवाद के तूल पकड़ने से पहले ही सोहेल खान ने खुद सफाई पेश की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बिना हेलमेट बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने सभी बाइक राइडर्स से हेलमेट पहनने की अपील भी की।
सोहेल ने लिखा कि वह सभी राइडर्स से अनुरोध करते हैं कि वे हमेशा हेलमेट पहनें। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह कभी-कभी हेलमेट नहीं पहनते, क्योंकि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया की समस्या है। हालांकि, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह हेलमेट न पहनने का कोई बहाना नहीं हो सकता।
बाइक राइडिंग है बचपन से शौक
अपनी सफाई में सोहेल खान ने आगे बताया कि बाइक राइडिंग उनका बचपन से शौक रहा है। उन्होंने लिखा कि उनकी राइडिंग की शुरुआत BMX साइकिल से हुई थी और समय के साथ यह शौक बाइक तक पहुंचा। वह ज्यादातर देर रात बाइक चलाते हैं, जब सड़कों पर ट्रैफिक कम होता है, ताकि जोखिम कम रहे। इसके अलावा, वह कम स्पीड में राइड करते हैं और सुरक्षा के लिए उनकी कार भी पीछे-पीछे चलती है।
ट्रैफिक अथॉरिटीज से मांगी माफी
अपने पोस्ट के आखिर में सोहेल खान ने ट्रैफिक अधिकारियों से दिल से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह आगे से सभी ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह पालन करेंगे। साथ ही उन्होंने उन सभी राइडर्स की तारीफ भी की, जो असुविधा के बावजूद हर समय हेलमेट पहनते हैं, क्योंकि यह उनकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है।
