IPL में परफॉर्मेंस नहीं देंगी जैकलीन फर्नांडिस, ICU में जिंदगी से जंग लड़ रही मां को लेकर परेशान एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम

Wednesday, Mar 26, 2025-02:43 PM (IST)

मुंबई:बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस की मां किम फर्नांडिस हाॅस्पिटल में भर्ती हुई थीं। वह ICU में जिंदगी से जंग लड़ रहीं। मां के हाॅस्पिटल में खबर मिलते ही जैकलीन सब काम छोड़ मुंबई लौट आईं थीं।

PunjabKesari

वहीं अब मां की हालत को देखते हुए एक्ट्रेस ने एक बड़ा कदम उठाया है। खबर है कि जैकलीन फर्नांडिस आईपीएल सेरेमनी में परफॉर्मेंस नहीं देंगी। एक्ट्रेस ने इस मुश्किल घड़ी में मां के साथ रहने का फैसला लिया है जी हां, रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन फर्नांडिस 26 मार्च को गुवाहटी में होने जा रही सेरेमनी में जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली थीं. यहां पर धमाकेदार आगाज के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच होना था।

PunjabKesari


 जैकलीन फर्नांडिस की मां की हालत के बारे में कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। अभी तक जैकलीन फर्नांडिस की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट तो नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनसे जुड़े एक करीबी ने ये बताया है कि जैकलीन इस वक्त अपनी मां के साथ रहने के लिए अपने सारे कमिटमेंट्स को रद्द कर रही हैं। जैकलीन की मां किम की बात करें तो साल 2022 में भी उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी। 

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी दफा उन्हें सोनू सूद की फिल्म फतेह में देखा गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था। जैकलीन फर्नांडिस की अपकमिंग फिल्म  साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 है। 

 

 

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News