सलमान खान की वार्निंग को ताक पर रख मेकर्स ने उठाया बड़ा कदम,''बिग बॉस 19'' में करवा रहे हैं भाईजान की दुश्मन की एंट्री
Wednesday, Aug 06, 2025-02:48 PM (IST)

मुंबई: साल 2016 में 'बिग बॉस सीजन 10' ऑन-एयर हुआ था। शो की टीआरपी ने आसमान छुए थे। सीजन के विनर मनवीर गुर्जर बने थे लेकिन स्वामी ओम से लेकर मनु पंजाबी, बानी जे, लोपा मुद्रा राउत जैसे कंटेस्टेंट्स भी कम नहीं थे। सबने भर-भरकर मसाला दिया था लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान प्रियंका जग्गा ने खींचा था। जिनको सलमान खान ने पलभर में शो से बेइज्जत करके निकाल दिया था। अब खबर है कि वह वापस आ रही हैं। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है।
प्रियंका जग्गा ने 5 अगस्त की सुबह 8:21 बजे फेसबुक पर एक पोस्ट किया। उसमें सलमान खान की फोटो के साथ लिखा- 'मैं नहीं जानती कि सबसे पहले किसे शुक्रिया कहूं। मैं सचमुच बहुत खुश हूं। मेरे मन में हमेशा उन लोगों के लिए ढेर सारी इज्जत रही है जो माफ कर देते हैं और भूल जाते हैं। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। टीम को पर्दे के पीछे के लोगों को और उन सभी को जिन्होंने माना कि मैं फिर से इस शो का हिस्सा बन सकती हूं- तहे दिल से शुक्रिया। नया सीजन बस 2-3 हफ्तों में शुरू हो रहा है... और इस बार 'राजनीति' एक अलग ही एनर्जी के साथ आ रही है। देखते हैं यह सफर हमें कहां ले जाता है।'
प्रियंका जग्गा ने 4 अगस्त की दोपहर 3 बजे एक और पोस्ट किया था। उसमें भी सलमान खान की फोटो के साथ लिखा था- '10 साल पहले मैं बिग बॉस नाम के शो का हिस्सा था। इसने मेरी जिंदगी बदल दी लेकिन यह सब आसान नहीं था। मेरा होस्ट सलमान खान से झगड़ा हो गया था। और मैं चली गई। शो से। ग्लैमर की दुनिया से। शोरगुल से। लेकिन अब अचानक से... बिग बॉस ने फिर से बुलावा भेजा है। हां इस सीजन में। वो मुझे वापस चाहते हैं। यह सीजन पूरी तरह से राजनीति पर आधारित है। बात यह है कि मैरे जख्म भर गए हैं। मैंने एक नया जीवन बनाया है। मैं अब लाइमलाइट या सुर्खियों का पीछे नहीं भाग रही लेकिन यह ऑफर एक बड़ी सफलता जैसा लगता है। शोहरत के लिए नहीं। पर शायद किसी नतीजे पर पहुंचने के लिए। शायद हिम्मत के लिए। शायद किसी और चीज के लिए। मै टूट चुकी हूं। क्या मुझे हां कह देना चाहिए? या शांति से वहां से चला जाना चाहिए? मुझे अपने दिल से बताओ—तुम क्या सोचते हो?'
बता दें कि सलमान खान के साथ जब प्रियंका जग्गा ने बदतमीजी की थी तो सलमान खान ने कहा था, 'मैं कलर्स टीवी से अनुरोध करता हूं कि उन्हें कभी भी इस शो में वापस न लाया जाए। सिर्फ इस शो में ही नहीं बल्कि इस चैनल पर भी। अगर वह कभी इस चैनल पर आती हैं तो मैं कलर्स के साथ फिर कभी काम नहीं करूंगा।'अब ऐसे में सवाल ये उठता है क्या सलमान अपना वादा भूल गए हैं या फिर ये कोई मास्टरस्ट्रोक है?