Bollywood Top News: जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने जब्त की अक्षय कुमार की रेंज रोवर SUV,जया बच्चन की हरकत पर फूटा अशोक पंडित का गुस्सा
Wednesday, Aug 13, 2025-03:45 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का 13वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ जम्मू में ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने मामले में 'जॉली LLB 3' फेम अक्षय कुमार की कार गिरफ्तार कर ली गई। वहीं दूसरी तरफ जया बच्चन के शख्स तो धक्का मारने की हरकत पर कंगना रनौत और अशोक पंडित का गुस्सा फूटा। चलिए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...
पाकिस्तान के फेमस सिंगर आतिफ असलम इस समय बेहद ही मुश्किल भरी घड़ी से गुजर रहे हैं। मंगलवार को उनके सिर से पिता मोहम्मद असलम का साया उठ गया है। उनके पिता मोहम्मद असलम ने 77 की उम्र में अंतिम सांस ली।
जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने जब्त की अक्षय कुमार की रेंज रोवर SUV , काले शीशे के कारण हुई कार्रवाई
'जॉली LLB 3' फेम अक्षय कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अक्षय कुमार कार जब्त कर ली गई है क्योंकि 12 अगस्त को उन्होंने जम्मू में ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन किया था। ट्रैफिक अथॉरिटीज ने उनकी कार जो कि पब्लिक इवेंट के लिए इस्तेमाल की जा रही है में मोटल वेहिकल एक्ट के तहत तय सीमा से ज्यादा काले शीशे पाए जिसके कारण उन्होंने उनकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
What is This...जया बच्चन ने खोया आपा, सेल्फी ले रहे शख्स को दिया धक्का
बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपने गुस्सैल बर्ताव के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर एक बार फिर वो अपने गुस्से की वजह से चर्चा में हैं।मंगलवार (12 अगस्त )को नेता ने उस समय अपना आपा खो दिया, जब नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस पर वो काफी ज्यादा भड़क गईं और उन्होंने उस शख्स को धक्का दे दिया।
'देवदास' की एक्ट्रेस नाजिमा का निधन
साल 1960 और 70 के दशक में कई हिन्दी फिल्मों में बहन और वफादार दोस्त की भूमिका निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस नाजिमा अब हमारे बीच नहीं रहीं। नाजिमा का सोमवार को 77 की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने जीवन के अंतिम वर्ष अपने दो बेटों के साथ दादर में बिताए।
दिग्गज एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक युवक को गुस्से में धक्का देती दिख रही हैं। दरअसल, युवक बिना अनुमति जया बच्चन के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है, जिस पर जया बच्चन गुस्से में आग-बबूला होकर शख्स को धक्का देती दिख रही हैं। अब उनके इस वीडियो पर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है।
अंतिम सांस तक चाहूंगा...11वीं सालगिरह पर शेफाली जरीवाला को याद कर तड़पा पराग का दिल
'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला की अब बस यादें ही हमारे बीच हैं। शेफाली ने 27 जून को 42 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्ट्रेस का निधन एक सदमे की तरह था और उनके परिवार और फैंस अभी भी इस दौर से उबर नहीं पाए हैं। शेफाली की शादी पराग त्यागी से हुई थी। शेफाली के निधन ने पराग को निश्चित रूप से बहुत प्रभावित किया है। फिर भी वह पॉजिटिव बने रहने की कोशिश कर रहे हैं।पराग त्यागी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी 'परी' के लिए दिल छूने वाले पोस्ट डालते रहते हैं क्योंकि वह उनके साथ बिताए हर पल को संजोकर रखे हुए हैं।
यूजर्स ने टीवी की अनुपमा पर लगाया बीफ खाने का आरोप!
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आदेश दिया कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी आवारा कुत्तों को आठ हफ्तों के भीतर पकड़कर नगर निगम अधिकारियों द्वारा स्थापित शेल्टर्स में रखा जाए। अदालत ने स्पष्ट किया कि एक बार कुत्ते को पकड़ लेने के बाद उसे वापस सड़कों पर नहीं छोड़ा जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद रूपाली गांगुली ने अपने एक्स हैंडल पर इसके बारे में पोस्ट किया।उनके ऐसे करते ही एक यूजर ने उनकी कड़ी आलोचना की। यूजर ने रूपाली से आवारा कुत्तों की वकालत न करने को कहा और उन पर 'चिकन, मटन, बीफ, मछली' खाने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब और डरावनी दिखने वाली गुड़िया काफी वायरल हो रही है। इसका नाम है 'लाबुबू'।बड़ी‑बड़ी आंखें, शैतान की तरह नुकीले दांत और शैतानी मुस्कान वाली इस डॉल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लाबुबू डॉल इतने ट्रेंड में है कि इसकी कीमत लाखों रुपये तक पहुंच चुकी है। जहां कुछ लोग इस गुड़िया को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ का इस गुड़िया को खरीदने के बाद हाल बेहाल है। ऐसा ही कुछ काॅमेडियन भारती सिंह का भी मनाना है।
'ये वोट देने वालों का अपमान' कंगना के बाद अब जया बच्चन की हरकत पर बरसे अशोक पंडित
एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन इस समय चर्चा में बनी हैं। दरअसल, अपने गुस्से के लिए जानी जाने वाली जया बच्चन ने 12 अगस्त को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर सेल्फी लेने आए एक व्यक्ति को धक्का दे दिया था। उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके बाद हर कोई उनकी कड़ी निंदा कर रहा है। कंगना रनौत के बाद अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जया बच्चन को आड़े हाथ लिया।