''कुछ कुछ होता है...क्या होता है?'' जावेद अख्तर को नहीं पसंद आया नाम तो ठुकरा दी करण जौहर की फिल्म, अब होता है पछतावा
Tuesday, Oct 08, 2024-03:16 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. जावेद अख्तर फिल्म इंडस्ट्री के फेमस गीतकारों में से एक हैं। उन्होंने अब तक कई सुपरहिट मूवी के लिए शानदार गाने लिखे हैं, जो काफी हिट भी हुए हैं। हालांकि, करण जौहर की डेब्यू मूवी 'कुछ कुछ होता है' का टाइटल सुनकर उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया था। बाद में उन्हें अपने इस फैसले पर काफी पछतावा हुआ था। इस बात का खुलासा हाल ही में उन्होंने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में किया।
जावेद अख्तर ने बातचीत में कहा, 'मैं 80 के दशक को हिंदी सिनेमा के लिए सबसे काला समय मानता हूं। लोग या तो दोहरे अर्थ वाले गाने लिख रहे थे या फिर ऐसे गाने, जिनका कोई मतलब ही नहीं था। मैंने ऐसी फिल्मों से परहेज किया, जिनके बोल मुझे बेतुके या अश्लील लगे।'
जावेद अख्तर ने खुलास किया, 'इसी सिद्धांत के कारण मैंने एक बहुत सफल फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को ठुकरा दिया। मैंने इसके लिए पहला गाना लिखा था, लेकिन जब करण ने इसका नाम तय किया, तो मैंने उस नाम वाली फिल्म में काम करने से मना कर दिया। मैंने सोचा, कुछ कुछ होता है...क्या होता है? मुझे अब इसका पछतावा है, लेकिन उस समय मैंने मना कर दिया था।'
वहीं, करण ने कहा था, 'जावेद साहब को 'कुछ कुछ होता है' टाइटल से समस्या थी। हमारे बीच क्रिएटिव असहमति थी और उन्होंने मुझसे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं इस फिल्म के गीतों के बोल लिख सकता हूं'। इससे हमारे रिश्ते नहीं बिगड़े। मैंने उनसे कहा कि आपके साथ काम करना मेरी इच्छा है और उन्होंने कहा, 'हम करण के साथ दूसरी बार काम करेंगे।' लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई, तो उन्होंने मुझे फोन किया और बताया कि वह गलत थे।'
बाद में करण जौहर और जावेद अख्तर ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'कल हो ना हो' में साथ काम किया था।