थाईलैंड के मॉल में हुई फायरिंग में बाल-बाल बचीं ''जवान'' एक्ट्रेस आलिया, बोलीं- ''2 मासूम लोग मेरी आंखों के सामने मरे''

Friday, Oct 13, 2023-01:47 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म जवान की एक्ट्रेस आलिया कुरैशी को लेकर हाल ही में एक खबर सामने आई है। खबर है कि आलिया थाईलैंड में हुई फायरिंग में बाल-बाल बची है। इस खौफनाक घटना की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है। 

PunjabKesari

मालूम हो कि कुछ दिन पहले थाईलैंड के एक मॉल में 14 साल के एक बच्चे ने ओपन फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग के दौरान आलिया वहीं मौजूद थी और वह बाल-बाल बची थीं। आलिया कुरैशी ने सोशल मीडिया पर पूरी आपबीती सुनाते हुए कहा है कि शुक्र है कि वह जिंदा बचकर लौट आई हैं। आलिया कुरैशी ने बताया कि जिस दिन थाईलैंड के Siam Paragon मॉल में 14 साल के बच्चे ने फायरिंग की, वह उसी मॉल में थीं। साथ में दोस्त भी थे। आलिया के मुताबिक, उन्होंने पूरा मंजर अपनी आंखों से देखा था।

PunjabKesari

आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरी घटना का जिक्र करते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है। घटना वाले दिन से उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। आलिया कुरैशी ने लिखा- 'जैसा कि आप में से कुछ लोगों ने पूछा है मैं सियाम पैरागॉन में हुई फायरिंग के दौरान थाईलैंड में थी। दरअसल जब यह घटना घटी तो मैं और मेरे दो दोस्त मॉल में थे। हम एस्केलेटर से ऊपर आ रहे थे तभी हमने वहां हो-हल्ला होते देखा। किसी ने चिल्लाकर कहा- शूटर। जैसे ही हम वापस नीचे भागे हमने तीन गोलियों की आवाज सुनी। यह एक भयानक अनुभव था। मैं आभारी हूं कि मैं और मेरे दोस्त इससे जिंदा बच निकले।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jhalli / Aaliyah Qureishi (@jhalliverse)

घटना का जिक्र करते हुए आलिया ने आगे लिखा-'मुझे बहुत बुरा लग रहा है कि दो मासूम लोग मेरी आंखों के सामने मारे गए। काश! असल जिंदगी भी एक्शन फिल्मों की तरह होती जहां आप निडर होकर किसी भी क्रूर लड़ाई में कूद सकते और सभी को बचा सकते। लेकिन जब ऐसा होता है तो आपके मन में एक ही ख्याल आता है कि वहां से जिंदा निकल जाना है।'

PunjabKesari

उन्होंने लिखा- 'जब दिन शुरू हुआ तो हम रिलैक्स कर रहे थे। डॉगी के साथ खेल रहे थे और दिन खत्म होने को आया तो हम एक मॉल में हुई फायरिंग के बीच भाग रहे थे। बारिश में भीग रहे थे, हमें घर ले जाने के लिए टुक टुक ढूंढने की बेताब कोशिश कर रहे थे। जिंदगी सच में बहुत क्रेजी और अप्रत्याशित है। कब क्या हो जाए, पता नहीं। मैं वास्तव में नहीं जानती कि घटना के बारे में मैं अपनी मिक्स्ड फीलिंग्स को कैसे बयां करूं।'

PunjabKesari

बता दें कि 'जवान' में आलिया कुरैशी ने शाहरुख खान के किरदार आजाद के गर्ल स्क्वॉड की मेंबर जाह्नवी का रोल निभाया था। इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था और 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। 'जवान' में नयनतारा, दीपिका पादुकोण, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और संजय दत्त जैसे स्टार्स थे। 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News