गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित हुईं आलिया भट्ट, खुशी जाहिर कर बोलीं- 'ये मेरे लिए गर्व की बात'
Thursday, Dec 11, 2025-03:47 PM (IST)
मुंबई. आलिया भट्ट के लिए यह बेहद खुशी का पल है, क्योंकि हाल ही में उन्हें सऊदी अरब के जेद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस अवॉर्ड को जीतने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी खुशी भी जाहिर की और कहा कि ये उनके लिए गर्व की बात है।
आलिया भट्ट ने गोल्डन ग्लोब्स होराइजन अवॉर्ड जीतने पर खुशी जताते हुए कहा कि गोल्डन ग्लोब्स द्वारा सम्मानित होना मेरे लिए गर्व की बात है।
उन्होने कहा कि वह दुनिया भर में फिल्म और टेलीविजन में बदलाव ला रही महत्वाकांक्षी कलाकारों और महिलाओं की नई पीढ़ी की ओर से बोलने का मौका मिलने के लिए आभारी हूं। ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर प्रभावशाली कहानियों को बताने के लिए लोग एकजुट हो रहे हैं, यह सम्मान वाकई काफी महत्वपूर्ण बन जाता है।
वर्कफ्रंट पर आलिया
काम की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की आगामी फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ ,बॉबी देओल और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे कलाकार हैं।
