Pics: टर्टलनेक टाॅप..लाॅन्ग कोट..ओवरसाइज्ड शेड्स में स्टाइलिश दिखीं जेनिफर लोपेज
Monday, Apr 08, 2024-04:21 PM (IST)
लंदन: अमेरिकी एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज जिन्हें JLo के नाम से भी जाना जाता है अक्सर अपने काम, लुक और एक्सेसरीज से अक्सर फैंस का दिल चुरा लेती हैं। जेनिफर 1991 में अपने डेब्यू के बाद से कई लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।
हाल ही में जेनिफर की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें उनका स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है। लुक की बात करें तो जेनिफर ने ब्लू नेवी टर्टलनेक टाॅप के साथ मैचिंग कोट और बैगी जींस पहन रखी थी।
इस आउटफिट के साथ हसीना ने बेबी ब्लू चैनल पर्स और मैचिंग हील्स पेयर किए थे। हसीना ने अपने ब्राउन हेयर्स का बन किया था।
सोने के हुप्स और ओवरसाइज्ड शेड्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।