पेल सिल्वर ड्रेस में जेनिफर लोपेज का रेट्रो डिस्को लुक, लॉस एंजेलिस में रेस्टोरेंट के बाहर मिस्ट्री मैन संग आई नजर

Sunday, Jul 06, 2025-03:37 PM (IST)

लंदन. हॉलीवुड की सुपरस्टार और सिंगर जेनिफर लोपेज अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वहीं, एक बार फिर वह अपने स्टाइल से सभी का ध्यान खींचती नजर आईं। हाल ही में उन्हें लॉस एंजेलिस के मशहूर रेस्टोरेंट अल्बा (Alba) के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उनका लुक देखकर ऐसा लगा जैसे वह सीधे डिस्को युग के मशहूर क्लब 'Studio 54' से आ रही हों। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

सिल्वर ड्रेस में दिखीं ग्लैमरस
55 वर्षीय सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने इस बार फैशन में पुरानी यादों को ताज़ा करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने एक पेल सिल्वर ड्रेस पहनी, जो एक ओर से ऑफ-शोल्डर थी—जिससे उनका टैन किया हुआ कंधा खूबसूरती से नजर आ रहा था, जबकि दूसरी ओर लंबी आस्तीन थी जो लुक को बैलेंस कर रही थी।

PunjabKesari
जेनिफर ने अपने बालों को बिल्कुल सीधे रखा। आधे बाल उनके सामने की ओर लहराते हुए उनकी ड्रेस पर गिर रहे थे, जबकि बाकी बाल उनकी पीठ के पीछे की ओर फैले हुए थे। उन्होंने अपने लुक को एक ग्रे फेडोरा हैट से पूरा किया, जिसमें ऑफ-व्हाइट बैंड लगा हुआ था।

PunjabKesari

साथ ही उन्होंने क्लियर हाई हील्स और एक ब्राउन वाइट कॉम्बिनेशन वाला हैंडबैग कैरी किया था, जो उनके पूरे रेट्रो लुक के साथ शानदार मेल खा रहा था।

रेस्टोरेंट के बाहर जेनिफर को एक हैंडसम मिस्ट्री मैन के साथ नजर आईं। वो शख्स ब्लैक रंग की चमकदार (bedazzled) पैंट्स और एक व्हाइट पफी शर्ट में नजर आया। दोनों साथ में वैले स्टैंड पर खड़े थे और इनकी उपस्थिति ने Paparazzi की रुचि और भी बढ़ा दी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News