जेसिका लाल के हत्यारों को सजा दिलाने वाली उनकी बहन सबरीना का निधन, फिल्म में विद्या बालन ने निभाया था उनका किरदार
Tuesday, Aug 17, 2021-04:48 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. चर्चित जेसिका लाल केस में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने वाली उनकी बहन सबरीना लाल अब इस दुनिया में नहीं रही। रविवार शाम उनका 50 की उम्र में निधन हो गया। सबरीना लाल को लिवर से संबंधित बीमारी थी और काफी समय से उनका गुरुग्राम के पारस अस्पताल में इलाज चल रहा था।
सबरीना के परिवार के मुताबिक, बीती रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां वह जिंदगी की जंग को जीत नहीं सकी और रविवार शाम को उनका निधन हो गया।
बता दें, सबरीना की बहन जेसिका लाल की 1999 में राजधानी स्थित एक रेस्टोरेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में उस समय कांग्रेस के नेता और जन चेतना पार्टी के संस्थापक विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा उर्फ सिद्धार्थ वशिष्ठ को उम्रकैद की सजा हुई थी।
जेसिका और सबरीना की कहानी पर आधारित 'नो वन किल्ड जेसिका' फिल्म बनी है, जिसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है। इस फिल्म में विद्या बालन ने सबरीना की भूमिका निभाई थी, मायरा कर्ण ने जेसिका लाल की भूमिका निभाई थी। वहीं रानी मुखर्जी पत्रकार मीरा गैटी के किरदार में खूब जमी थीं।