Operation Sindoor: ''दुआ करो हर उस मां के लिए जिसने बड़ा दिल कर सरहद पर भेजा अपना लाल'' भारतीय सेना के नाम मुनव्वर फारूकी का दिल छूने वाला पोस्ट
Friday, May 09, 2025-01:09 PM (IST)

मुंबई: भारत में इस समय युद्ध की स्तिथि बनी हुई है। बीती रात से ही जम्मू-कश्मीर में युद्ध के हालत बने हुए हैं। इंडिया-पाकिस्तान के बीच जिस तरह से युद्ध चल रहा है उसे देखकर हर व्यक्ति सहमा हुआ है। दूसरी तरफ बॉर्डर पर भारत की जाबाज़ सेना दुश्मनों से रक्षा कर रही है।
ऐसे में टीवी स्टार और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने भारतीय सेना की तारीफ में पोस्ट किया है। उन्होंने इंडियन आर्मी की हिम्मत और जज्बे की तारीफ करते हुए हर उस मां के लिए लिखा है जिसने सरहद पर अपने बेटे को भेजा है।
मुनव्वर फारुकी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा-'हम महफ़ूस हैं क्योंकि हमारे लिए कोई खड़ा है इस वक्त सरहद पर, इस वक्त हम सब का साथ रहना और एक दूसरे का साथ देना जरूर है, एक-दूसरे के खिलाफ लड़ना फिजूल है। हर उस सिपाही के लिए दुआ करो और हर उस मां के लिए जिसने बड़ा दिल कर के अपने बेटे को सरहद पर भेजा है। इंडियन आर्मी, हिंदुस्तान आबद रहे हमेशा।'
मुनव्वर फारुकी की ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। वह देश की हर घटना पर अपनी राय जरूर रखते हैं। जब इंडियन आर्मी ने ऑपरेशन सिंदूर किया था तब भी कॉमेडियन ने पोस्ट शेयर किया था।