दोस्तों के साथ ट्रैकिंग पर निकलीं जाह्नवी कपूर, पहाड़ों के बीच सनसेट का मजा लेती नजर आईं एक्ट्रेस
Wednesday, Oct 27, 2021-12:04 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर उन कई सेलेब्स में शामिल हैं, जो त्योहारों के बीच अपने ब्रेक का सबसे ज्यादा लुत्फ उठा रही हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ मसूरी वेकेशन पर हैं, जहां वह नेचर के बीच एंजॉय करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
सामने आई तस्वीरों में जाह्नवी कपूर सूर्योदय के समय पहाडों के सुंद दृश्य का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही है।
कई तस्वीरों में वह दोस्तों के साथ मस्ती और पहाड़ों पर ट्रैकिंग करती नजर आ रही हैं।
इस दौरान जाह्नवी का लुक देखते ही बन रहा है। ऑफ व्हाइट टैंक टॉप और पीच जैगिंग में एक्ट्रेस की नेचूरल ब्यूटी देखने को मिल रही है।
वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर जल्द सिद्धार्थ सेनगुप्ता के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म 'गुड लक जेरी' में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके पास 'दोस्ताना 2' भी अपमकिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल है।