जरीन खान की प्रेयर मीट में फर्श पर लड़खड़ाकर गिरे जितेंद्र, संभालने के लिए दौड़ पड़े पास खड़े लोग, Video वायरल
Tuesday, Nov 11, 2025-12:32 PM (IST)
मुंबई. एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की मां और दिग्गज एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन खान का 7 नवंबर को निधन हो गया था। वहीं, बीते दिन 10 नवंबर को मुंबई में उनकी प्रार्थना सभा (प्रेयर मीट) आयोजित की गई, जिसमें फिल्म जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए। वहीं, जरीन खान को सांत्वना देने पहुंचे दिग्गज एक्टर जितेंद्र के साथ इस दौरान एक हादसा हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।

अचानक गिरे जितेंद्र
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जितेंद्र अपनी कार से उतरते हैं और प्रेयर मीट में शामिल होने के लिए आगे बढ़ते हैं। तभी उनका पैर नीचे की सीढ़ी से टकरा जाता है और वे लड़खड़ाकर गिर पड़ते हैं। जैसे ही जितेंद्र फर्श पर गिरते हैं, वहां मौजूद सभी लोग उन्हें संभालने के लिए दौड़ पड़ते हैं। हालांकि, कुछ ही सेकंड में एक्टर ने खुद को संभाल लिया। गिरने के बाद भी उन्होंने मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर देखा, जिससे वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।
पूरी तरह सुरक्षित हैं जितेंद्र
इस हादसे के बाद सबको यही चिंता हुई कि एक्टर को चोट तो नहीं आई। लेकिन खबरों के मुताबिक, जितेंद्र पूरी तरह सुरक्षित हैं। वह बिना किसी परेशानी के कार्यक्रम में शामिल हुए और बाद में जब प्रेयर मीट से बाहर निकले, तो मजाकिया अंदाज में उसी सीढ़ी के पास जाकर हल्के-फुल्के अंदाज में कूदते हुए कैमरे की ओर मुस्कुरा दिए।

बॉलीवुड सितारों ने जरीन खान को दी श्रद्धांजलि
जरीन खान की प्रार्थना सभा में बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल हुए। इनमें ऋतिक रोशन, सबा आज़ाद, अमीषा पटेल, रानी मुखर्जी, मलाइका अरोड़ा, टीना अंबानी, सैफ अली खान, और रंजीत जैसे सितारे मौजूद थे।
बता दें, जरीन खान अपने करियर में एक प्रसिद्ध इंटीरियर डिजाइनर रही थीं। उनका निधन 81 वर्ष की आयु में हुआ। वह न केवल फिल्म इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए जानी जाती थीं, बल्कि एक सशक्त और सौम्य व्यक्तित्व के रूप में भी सम्मानित थीं।
