जॉनी लीवर की बेटी से भी ज्यादा बोल्ड हैं उनकी 19 साल की भतीजी, तस्वीरों ने मचाई सनसनी

Thursday, Jun 27, 2019-06:31 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। कई स्टार पेरेंट्स की बेटियां फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने उतर चुकी हैं। वहीं कुछ के जल्द एंट्री करने की खबरें हैं। इस बीच एक्टर जॉनी लीवर की भतीजी नाओमी जनुमाना की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari, जॉनी लीवर इमेज, जॉनी लीवर फोटो, जॉनी लीवर पिक्चर, नाओमी जनुमाना इमेज, नाओमी जनुमाना फोटो, नाओमी जनुमाना पिक्चर 

दरअसल, नाओमी ने हाल में इंटरनेशनल स्टार रिहाना का ब्यूटी ब्रांड साइन किया है, जिस कारण उनकी खूब तारीफ हो रही है। नाओमी ने बाकी स्टारकिड्स की तरह एक्टिंग नहीं बल्कि फैशन इंडस्ट्री में नाम कमाने का फैसला किया।

PunjabKesari, जॉनी लीवर इमेज, जॉनी लीवर फोटो, जॉनी लीवर पिक्चर, नाओमी जनुमाना इमेज, नाओमी जनुमाना फोटो, नाओमी जनुमाना पिक्चर 

अमेरिका में बिखेर रही हैं जलवे

भारतीय मॉडल नाओमी भारतीय फैशन इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद अमेरिका में अपने जलवे बिखेर रही हैं। नाओमी वहां पर भी एक जानी-मानी मॉडल हैं।

PunjabKesari, जॉनी लीवर इमेज, जॉनी लीवर फोटो, जॉनी लीवर पिक्चर, नाओमी जनुमाना इमेज, नाओमी जनुमाना फोटो, नाओमी जनुमाना पिक्चर 

आपको जानकर हैरानी होगी कि नाओमी की उम्र केवल 19 साल है। इतनी कम उम्र में उन्होंने अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस समय वो जर्मनी के बर्लिन शहर में रहती हैं।

PunjabKesari, जॉनी लीवर इमेज, जॉनी लीवर फोटो, जॉनी लीवर पिक्चर, नाओमी जनुमाना इमेज, नाओमी जनुमाना फोटो, नाओमी जनुमाना पिक्चर 

बता दें कि नाओमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 30 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

PunjabKesari, जॉनी लीवर इमेज, जॉनी लीवर फोटो, जॉनी लीवर पिक्चर, नाओमी जनुमाना इमेज, नाओमी जनुमाना फोटो, नाओमी जनुमाना पिक्चर 

कॉमेडिन जिम्मी मोसिस की हैं बेटी 

नाओमी को लोग जॉन लीवर की भतीजी के नाम से जान रहे हैं लेकिन उनके पिता जिम्मी मोसेस भी जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर रह चुके हैं।

PunjabKesari, जॉनी लीवर इमेज, जॉनी लीवर फोटो, जॉनी लीवर पिक्चर, नाओमी जनुमाना इमेज, नाओमी जनुमाना फोटो, नाओमी जनुमाना पिक्चर 

वहीं, जॉनी लीवर भी खुद अच्छे और जबरदस्त कॉमेडियन माने जाते हैं। उनकी बेटी की जेम्मी लीवर की तरह ही उनकी भतीजी नाओमी काफी बोल्ड और हॉट हैं। 

PunjabKesari, जॉनी लीवर इमेज, जॉनी लीवर फोटो, जॉनी लीवर पिक्चर, नाओमी जनुमाना इमेज, नाओमी जनुमाना फोटो, नाओमी जनुमाना पिक्चर 
 


Neha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News