जॉनी के चेहरे पर दिखने लगा है उम्र का असर, बेटी संग सड़कों पर जरूरतमंद के लिए यूं दिखाई दरियादिली
Sunday, Jul 28, 2019-02:33 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड कॉमेडियन एक्टर जॉनी लीवर इन दिनों फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। लेकिन अक्सर उनको अपनी फैमिली के साथ आउटिंग के दौरान देखा जाता है। हाल ही में एक बार फिर जॉनी को बेटी जेमी के साथ जूहू की सड़कों पर स्पॉट किया गया।
इस दौरान 61 जॉनी ब्लैक टीशर्ट के साथ स्काई ब्लू लोअर में नजर आए। अक्सर अपनी कॉमेडी से सबको लोटपोट कर देने वाले जॉनी के चेहरे पर उनकी उम्र का असर साफ दिखाई दे रहा है। वहीं, उनकी बेटी सैफरन टीशर्ट और ब्लैक पैंट् में दिख रही हैं। ब्राउन कलर के पैटर्न बैग और खुले बालों उनके लुक को कम्पलीट कर रहे हैं।
लेकिन इन तस्वीरों में खास बात देखने को मिल रही है। बाप बेटी सड़कों पर जरूरतमंदों के लिए दरियादिली दिखाते हुए नजर आए। दरअसल, जब उनकी गाडी़ के पास ट्राइसिकल पर बैठे एक शख्स पर जॉनी की नजर पड़ी तो उन्होंने अपनी बेटी के उस शख्स को पैसे देने के लिए दिए।
तब जेमी ने उसे नोट दिया और बहुत तेजी से मुड़ कर वापस लौट गईं। जेमी और जॉनी की इस दरियादिली को देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं। बाप बेटी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि जेमी भी अपने पापा की ही तरह एक हास्य कलाकार हैं। हालांकि वह लाइमलाइट में कम ही रहती हैं। जेमी ने लंदन की वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कॉम्यूनिकेशंस में मास्टर्स की है। साल 2013 में वो सोनी चैनल पर 'कॉमेडी सर्कस के बाहुबली' में दिखाई दी थीं। बात करें जॉनी की तो वह जल्द ही फिल्म 'कुली नंबर 1' के सीक्वल में नजर आएंगे. सीक्वल फिल्म में वरुण धवन लीड रोल प्ले कर रहे हैं।