प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुईं जॉय कोरिगन, स्किन-फिटिंग लियोटार्ड में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
Sunday, Jul 20, 2025-05:22 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. प्लेबॉय मॉडल और एक पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रह चुकीं जॉय कोरिगन जल्द ही मां बनने वाली हैं। इसी बीच हाल ही में हसीना को पहली बार अपने बेबी बंप के साथ सार्वजनिक तौर पर स्पॉट किया गया। इस दौरान 37 वर्षीय जॉय ने अपने प्रेग्नेंसी लुक में भी स्टाइल और फिटनेस का पूरा मेल बैठाया और लुक से सबका ध्यान खींचती नजर आईं। अब जॉय की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
इस दौरान जॉय कोरिगन पेल ब्लू रंग का स्किन-फिटिंग लियोटार्ड पहने नजर आईं। इस आउटफिट में उनका बेबी बंप साफ दिखाई दिया। वहीं उनका समर लुक भी लोगों को काफी आकर्षित कर गया।
इस लियोटार्ड ने न केवल उनकी फिटनेस को हाईलाइट किया, बल्कि उनके टोंड लेग्स और हाल ही में लिया गया "मालिबू टैन" भी फुल शो में था।
अपने इस लुक को जॉय ने रोज़-टिंटेड सनग्लासेस, व्हाइट चैनल पर्स और मैचिंग पेल ब्लू फ्लिप-फ्लॉप्स जैसी स्टाइलिश एक्सेसरीज़ के साथ पूरा किया।
प्रेग्नेंसी की घोषणा
गुरुवार को जॉय कोरिगन ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि वह और उनके बॉयफ्रेंड टॉड क्रेन्स के साथ पहले बच्चे की मां बनने जा रही हैं। टॉड क्रेन्स को रियलिटी शो "कीपिंग अप विद द कार्दशियंस" में देखा जा चुका है और वह लंबे समय से जॉय के साथ रिश्ते में हैं। जॉय ने बताया कि वह 13 हफ्तों की प्रेग्नेंट हैं और यह कपल इस नए फेज को लेकर बेहद उत्साहित है।