जस्टिन बीबर-सेलेना गोमेज को लेकर सामने आईं धमाकेदार तस्वीरें, क्या फिर से एक हो गईं राहें
Saturday, Nov 04, 2017-04:06 PM (IST)

मुंबई: पॉप सिंगर सेलेना गोमेज का उनके ब्वॉयफ्रैंड जस्टिन बीबर बीते समय किसी कारम एक दूसरे से अलग हो गए थे। लेकिन हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आईं है।
इन तस्वीरों में सेलेना और जस्टिन एक साथ साइकिलिंग करते हुए नजर आ रहें हैं। इन तस्वीरों को देककर तो आपनो ये अंदाजा लगा ही लिया होगा कि दोनों फिर से एक बार साथ में हैं।
तस्वीरों में दोनों एक साथ काफी मस्ती करते हुए नजर आ रहें हैं। जस्टिन और सेलेना एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। खबरों की मानें तो इन तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि शायद ये दोनों एक साथ समय बिता कर ये पता कर रहें है वह अपने रिश्ते को दोबारा एक और मौका दे सकते हैं या नहीं।