महज 3 फीट है इस एक्टर की हाइट, लेकिन इनकी पत्नी को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे

Saturday, Dec 02, 2017-04:06 PM (IST)

मुंबई: हमारी टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में एेसे कई स्टार्स हैं जिनको अपने कद की वजह से हर रोज लोगों के कमेंट और अजीब नज़रो का शिकार होना पड़ता है। किसी भी व्यक्ति का कद छोटा होना  उसकी ज़िंदगी में तमाम मुश्किलें पैदा करता है।

PunjabKesari

लेकिन आज हम आपको एेसे स्टार्स के बारे में बताएंगे जिसने अपने बौने कद को ही अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लिया। इस शख्स ने इन सब बातों को बेहद छोटा साबित करते हुए बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में अपनी खास जगह बनाई है। 

PunjabKesari

बॉलीवुड एक्टर के.के. गोस्वामी जिनको फिल्मों में देखते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। के.के. गोस्वामी की हाइट महज 3 फीट है, वहीं उनकी बीवी की हाइट लगभग उनके दोगुना करीब 5 फीट है। बॉलीवुड के.के. गोस्वामी ने अपनी शादी के बारे में बताया कि जब मेरी शादी तय होने के बाद लड़की वालों ने इंकार कर दिया। दरअसल, उन्हें मेरी हाइट से परेशानी थी।

PunjabKesari

लेकिन, मेरी बीवी ने कहा कि वो केवल मुझसे ही शादी करना चाहती है। उसकी ही जिद थी आज मेरी शादी उससे हो पाई और घरवाले मान गए। के.के. गोस्वामी ने अपनी छोटी कद की वजह से कितनी मुश्किलों का सामना किया है, ये बताते हुए उन्होंने कहा था कि लड़की ने शादी के वक्त अपने घरवालों से कहा था कि वे नाटे हैं तो क्या हुआ मैं उन्हीं से शादी करूंगी। उसका ये जवाब सुनकर के.के. गोस्वामी शादी से डर लगने लगा था। 

PunjabKesari

बता दें कि लड़की के शादी से मना करने के डर से ही गोस्वामी ने मंदिर में शादी की थी। गौरतलब है कि के.के. गोस्वामी अपनी दमदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। आज वो एक सफल एक्टर हैं। के.के. गोस्वामी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर के रहने वाले हैं। लेकिन, अब वो ज्यादातर मुम्बई में ही रहते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News