परवीन बॉबी से रिश्ता तोड़ने पर कबीर बेदी ने सालों बाद उठाया पर्दा, बोले- ''उन्हें डर था कि मैं उन्हें मजबूर कर दूंगा..''

Saturday, Nov 16, 2024-03:32 PM (IST)

मुंबई. 80 दशक में मशहूर एक्टर कबीर बेदी परवीन बाबी संग अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था और एक दूजे को 3-4 साल तक डेट किया था। हालांकि, बाद में उनका रिश्ता टूट गया था और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। परवीन को छोड़ने के लिए कबीर बेदी काफी ट्रोल हुए थे। वहीं, अब सालों बाल कबीर बेदी ने पहली बार परवीन बाबी संग अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और बताया कि परवीन ने उन्हें छोड़ा था।

PunjabKesari

कबीर बेदी ने खुलासा किया कि उन्होंने नहीं बल्कि परबीन बाबी ने उनसे रिश्ता तोड़ा था। एक्टर ने कहा, “ यह तब खत्म हुआ जब मैंने उन पर मेडिकल ट्रीटमेंट लेने का दबाव डाला था क्योंकि मैं जानता थे कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थीं।

PunjabKesari

एक घटना को याद करते हुए कबीर बेदी ने बताया कि इटली में उनका शो सैंडोकन रिलीज हुआ था। वह एक अंतर्राष्ट्रीय स्टार बन रहे थे। उस समय उनके साथ वहां परवीन बाबी भी थी। एक्टर ने कहा, "वो तो इसलिए हमारा रिश्ता ख़त्म हुआ क्योंकि जब इटली के बाद हम लंदन आए तो मैंने देखा उसकी कंडीशन ख़राब हो रही है और उसको ये मंजूर नहीं था, जबकि मैं जानता था कि अगर वो ट्रीटमेंट नहीं लेगी तो हाल बिगड़ता जाएगा और इस बात पर हमारा सैपरेशन हो गया था।


कबीर बेदी ने आगे खुलासा किया कि भारतीय मीडिया ने उन्हें कहानी के खलनायक के रूप में दिखाया और दावा किया कि उन्होंने परवीन को छोड़ा था। उन्होंने कहा, "ये बात सही है कि मीडिया यहां, उसने मुझे दोषी ठहराया कि मैंने परवीन को रिजेक्ट कर दिया, इसलिए परवीन का दिमाग खराब हो गया। सच ये था कि परवीन को पहले से मेंटल प्रॉब्लम थीं। उसने मुझे छोड़ा था मैंने नहीं।"
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News