CM नीतीश कुमार के ''हिजाब विवाद'' पर जावेद अख्तर ने की निंदा, कहा- मैं पर्दा परंपरा के खिलाफ, पर वे महिला से माफी मांगे

Friday, Dec 19, 2025-12:15 PM (IST)

मुंबई. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिजाब विवाद को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही एक प्रोग्राम में उन्होंने एक महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया। पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम से लेकर सना खान तक ने सीएम की हरकत पर आपत्ति जताई। वहीं, अब फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने भी नीतीश कुमार के इस वीडियो की निंदा की है और कहा कि उन्हें उस महिला से माफी मांगनी चाहिए, जिसका हिजाब हटाने की कोशिश की। 
  

जावेद अख्तर ने सीएम नीतीश के वायरल वीडियो पर कहा कि 'पर्दा' की पारंपरिक अवधारणा के खिलाफ उनके जो विचार हैं, उनके बारे में सभी जानते हैं, लेकिन वह फिर भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक सार्वजनिक समारोह में महिला का नकाब हटाने की घटना को स्वीकार नहीं कर सकते।


 PunjabKesari


जावेद अख्तर ने अपने X अकाउंट पर लिखा, 'जो भी मुझे थोड़ा बहुत भी जानता है, उसे पता है कि मैं 'पर्दा' परंपरा के कितना खिलाफ हूं, लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि मैं नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ किए गए बर्ताव को किसी भी तरह से स्वीकार कर लूं। नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।'

 

बुर्का पर जावेद अख्तर का पुराना बयान हुआ था वायरल

हाल ही जब जावेद अख्तर SOA लिटरेरी फेस्टिवल 2025 में शामिल हुए थे, तो उनसे बुर्के को लेकर सवाल किया गया था। एक लड़की ने जावेद अख्तर से पूछा था कि आपने कहा कि आपको उन औरतों ने बड़ा किया जिन्होंने कभी बुर्का नहीं पहना। बुर्का पहनने में क्या बुराई है? लेकिन कोई महिला खुद को कवर करना चाहती है, तो वह कैसे कमजोर हो जाती है? जवाब में जावेद अख्तर ने कहा था, 'आपको अपने चेहरे से क्या शर्म है? क्यों शर्म आनी चाहिए। मैं मानता हूं कि बहुत रिवीलिंग कपड़े, चाहे वो मर्द पहने या औरते, वो सभ्य नहीं लगता। अगर कोई आदमी शॉर्ट्स और स्लीवलेस टीशर्ट में ऑफिस आए या कॉलेज में आए तो अच्छा नहीं लगता। उसे और महिलाओं को सभ्य-शालीन तरीके से कपड़े पहनने चाहिए। लेकिन उसे अपना चेहरा क्यों ढकना चाहिए? उसके चेहरे में क्या अश्लील या भद्दा है, जो उसे ढकना चाहिए? क्यों? क्या दबाव है?'

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News