‘धुरंधर’ एक्ट्रेस को स्टेज पर KISS करने पर ट्रोल हुए राकेश बेदी, अब तोड़ी चुप्पी, कहा-देखने वाले की आंख में ही गड़बड़ है
Friday, Dec 19, 2025-11:07 AM (IST)
मुंबई. निर्देशक आदित्य धर की ‘धुरंधर’ फिल्म इन दिनों खूब तहलका मचा रही है। थिएटर से लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ धुरंधर के ही चर्चे हैं। वहीं, इस फिल्म में नाबिल गैबल का किरदार निभाने वाले राकेश बेदी अलग ही चर्चा में आ गए हैं। ‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान राकेश बेदी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो फिल्म की एक्ट्रेस सारा अर्जुन को किस करते नजर आ रहे थे, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। वहीं अब राकेश बेदी ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश बेदी ने ट्रेलर लॉन्च के दौरान सारा को किस करने के वीडियो पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, ‘सारा मेरी आधी उम्र से भी कम है और उसने फिल्म में मेरी बेटी का किरदार निभाया है। शूटिंग के दौरान जब भी हम मिलते थे वो हमेशा मेरे गले लगती थीं जैसे एक बेटी अपने पिता के गले लगती है। हमारे बीच एक अच्छा रिश्ता है जो पर्दे पर भी झलकता दिखाई दिया।’

राकेश बेदी ने आगे कहा, ‘उस दिन भी कुछ अलग नहीं था, हम रोज की तरह ही गले मिले थे, लेकिन लोगों ने इसे गलत तरीके से ले लिया। देखने वाले की आंख में गड़बड़ है। मैं सार्वजनिक रूप से मंच पर उसे गलत तरीके से क्यों किस करूंगा? उसके माता-पिता भी वहां मौजूद थे। लोग इस तरीके के दावे करते हुए पागल हो जाते हैं और सोशल मीडिया पर बस बेवजह बखेड़ा करना होता है।’ उन्होंने ये भी कहा कि मैं खुद को बचाने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, बल्कि वही कह रहा हूं जो सच है।
सारा ने फिल्म में निभाया बेटी का किरदार
बता दें सारा अर्जुन ने ‘धुरंधर’ जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उन्होंने राकेश बेदी की बेटी यालीना जमाली का किरदार निभाया है। फिल्म में सारा ने अपने से 20 साल बड़े रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आती हैं और दोनों की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है।
