कोरोना की चपेट में आईं कबीर सिंह एक्ट्रेस, बेटी की हालात जान ICU में पहुंची कोविड पाॅजिटिव मां

Wednesday, Apr 07, 2021-09:54 AM (IST)

मुंबई: डेडली वायरस कोरोना की दूसरी लहर ने अब तक बाॅलीवुड और टीवी के किसी स्टार्स को अपनी चपेट में ले लिया है। एक दिन पहले ही कैटरीना कैफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई थी। वहीं अब कबीर सिंह एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। निकिता ने अपनी रिपोर्ट आने के बाद खुद को होम क्वॉरेंटीन कर लिया है।

PunjabKesari

केवल निकिता ही नहीं बल्कि हाल में दिल्ली में रहने वाली उनकी मां भी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। निकिता इस समय अपनी आने वाली डांस मूवी 'रॉकेट गैंग' की शूटिंग कर रही थीं जिसमें उनके साथ आदित्य सील लीड रोल में नजर आने वाले हैं।

PunjabKesari

इसी दौरान वह कोरोना से संक्रमित हुई हैं। इस बारे में बात करते हुए निकिता ने कहा- यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन एक्टिंग आपको धैर्य सिखा देती है। हम 2019 से फिल्म की शूटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं जो कोरोना के कारण हमें टालनी पड़ी थी। पिछले साल दिसंबर में हमने शूटिंग शुरू की लेकिन डायरेक्टर बॉस्को मार्टिस कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस साल शुरु की तो आदित्य सील और मैं कोरोना पॉजिटिव निकली हूं। मुझे 10 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटीन होने और आराम करने की सलाह दी गई है।

PunjabKesari

आईसीयू में मां 

बेटी निकिता से बात करने बाद उनकी मां की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। उन्होंने कहा-'मेरी मां को तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा है। हालांकि यह कोविड के कारण नहीं हुआ है। मैं जल्द ही उनसे मिलने के लिए दिल्ली जाने वाली थी मगर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मैं ऐसा नहीं कर सकी। उम्मीद है कि सभी लोगों को वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी।

PunjabKesari

काम की बात करें तो निकिता ने सीरियल 'एक दूजे के वास्ते'  से करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल के बाद वह फिल्म फिल्म 'कबीर सिंह'में नजर आईं थी। इसमें उन्होंने जिया शर्मा का किरदार निभाया था। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो निकिता जल्दी ही अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'द बिग बुल' में नजर आने वाली हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News