जून में की थी काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू संग सगाई, शादी के बाद शेयर की सेरेमनी की ये खास तस्वीरें
Monday, Nov 02, 2020-12:13 PM (IST)

मुंबई: साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में बिजनेसमैन गौतम किचलू संग शादी रचाई। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। वहीं हाल ही में काजल ने अपनी सगाई की तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं।
काजल अग्रवाल ने इसी साल जून के महीने में गौतम किचलू के साथ सगाई रचाई थी। सामने आई तस्वीरों में काजल ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की येलो साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत दिख रही हैं।
मिनिमल मेकअप, हैवी झुमके एक्ट्रेस के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इस दौरान काजल ने अपनी साड़ी के साथ मैचिंग मास्क पहन रखा था। वहीं गौतम किचलू ने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना हुआ है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए काजल ने लिखा- 'मेरे करीबी दोस्त मनीष मल्होत्रा और उनकी टीम का शुक्रिया, आप सभी ने बहुत मेहनत से मेरे लिए यह खूबसूरत साड़ी बनाई। वह भी जून के महीने में, जब महामारी के कारण देश में लॉकडाउन पूरी तरह से नहीं खुला था। जब चीजें कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा था।'
इससे पहले काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर शादी की कुछ फोटोज शेयर की थीं। इसमें वह पति गौतम किचलू का हाथ चूमती नजर आईं।
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी मुंबई के ताज होटल में हुई । सोशल मीडिया पर काजल की शादी, मेहंदी और हल्दी सेरेमनी के कई फोटोज और वीडियोज सामने आए थे।