काजल ने पतियों को दी जरूरी हिदायत, शेयर किया फनी मीम- बाइक चलाते समय हेलमेट लगाएं, करवा चौथ के भरोसे ना रहें
Wednesday, Nov 04, 2020-01:12 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में करवाचौथ के त्योहार की खूब धूम देखने को मिल रही है। एक्ट्रेसेस सोशल मीडिया पर अपी करवाचौथ की तैयारियों की फोटोज शेयर कर रही है। इसी बीच काजल का इस व्रत पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करवाचौथ के लेकर एक मीम शेयर किया है। जिसमें पतियों को लेकर एक जरूरी हिदायत दी गई है। इस पोस्ट में लिखा हुआ है, 'कार चलाते समय सीटबेल्ट जरूर बांधे, बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं, करवाचौथ के भरोसे ना रहें।'
काम की बात करें तो काजोल की आखिरी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वारियर' थी जिसमें वह अजय देवगन की साथ नजर आई थीं। काजल बहुत जल्द डिजीटल डेब्यू करने जा रही हैं।