TMKOC में दया बेन का किरदार निभाने पर काजल पिसल का बड़ा बया, बोले- ये पूरी तरह से...

Monday, Mar 31, 2025-12:57 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो में दया बेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद से मेकर्स नई दया बेन की तलाश में हैं। पिछले कुछ सालों में कई एक्ट्रेस के नाम इस किरदार के लिए सामने आए, लेकिन दर्शकों को उनकी पसंदीदा नई दया बेन नहीं मिली। हाल ही में खबर आई थी कि 'झनक' एक्ट्रेस काजल पिसल शो में नई दया बेन बनकर आ रही हैं। इस पर अब काजल पिसल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

काजल पिसल ने दी अफवाहों पर सफाई

काजल पिसल ने एक बातचीत करते हुए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया बेन के किरदार को निभाने की अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने कहा, 'मैं साफ करना चाहती हूं कि इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। जो खबरें चल रही हैं, वे पूरी तरह से झूठी हैं। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वे मेरी पुरानी तस्वीरें हैं।'

View this post on Instagram

A post shared by Glitter And Glamour Media (@glitterandglamour_media)

काजल ने आगे कहा, 'इन अफवाहों के चलते मुझे कई कॉल्स और मैसेजेस आ रहे हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। आप सभी जानते हैं कि मैं इन दिनों शो झनक पर काम कर रही हूं। इसलिए दया बेन का किरदार निभाने की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं।'

2022 में दिया था ऑडिशन

काजल पिसल ने यह भी बताया कि 2022 में उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। काजल ने कहा, 'अब वह तस्वीरें सोशल मीडिया पर फिर से सामने आ रही हैं, लेकिन मैं पुष्टि कर सकती हूं कि यह पूरी तरह से फर्जी खबर है।'

View this post on Instagram

A post shared by 𝐊𝐀𝐉𝐀𝐋 𝐏𝐈𝐒𝐀𝐋 (@pisalkajal)

नई दया बेन की तलाश जारी

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि शो के निर्माता असित मोदी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन के किरदार के लिए एक एक्ट्रेस को शॉर्टलिस्ट किया है। हालांकि, उस एक्ट्रेस का नाम अभी तक सीक्रेट रखा गया है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि उस एक्ट्रेस के साथ मॉक शूट चल रहे हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो करीब 16 साल से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। हालांकि, दया बेन समेत कुछ अहम किरदार इस शो से दूर हो चुके हैं, लेकिन फिर भी दर्शक इसे देखना पसंद करते हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News