'ये हैं मोहब्बतें' की 'रूही' 12th में मिले 91%, बोलीं- 'एक्टिंग छोड़ना सही फैसला रहा'

Saturday, May 24, 2025-10:43 AM (IST)

मुंबई: टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' के जरिए घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रूहानिका धवन एक बार फिर चर्चा में हैं।दरअसलच हाल ही में एक्ट्रेस का 20 मई को 12वीं क्लास का रिजल्ट आया है जिसमें वह बहुत अच्छे नंबर लेकर पास हुईं है। रूहानिका ने 12th के बोर्ड एग्जाम में अंतर्राष्ट्रीय बैकलॉरिएट (IB) बोर्ड परीक्षा में 91 परसेंट हासिल किए हैं।

PunjabKesari

3 साल के लिए एक्टिंग से लिया था ब्रेक 

रूहानिका ने कहा- मैं अपने बोर्ड में 91% नंबर पाकर बहुत खुश हूं। मैंने कड़ी मेहनत की है। मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए अपने एक्टिंग करियर को तीन साल के लिए रोक दिया और अब मुझे लगता है कि यह सब इसके लायक था।

PunjabKesari

जब मेरी उम्र के बाकी एक्टर काम कर रहे थे और प्रोजेक्ट ले रहे थे, मैंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का फैसला किया।

PunjabKesari

कैम्ब्रिज सिलेबस के तहत अपने ए-लेवल को पूरा करने के बाद, रूहानिका ने अकाउंट और इकोनॉमिक्स में इंट्रेस्ट दिखाया है। वह महाराष्ट्र और भारत के अन्य हिस्सों में कॉलेजों में एंट्रेंस की तैयारी कर रही हैं।

PunjabKesari

वह 2023 में सुर्खियों में आईं जब उन्होंने महज 15 साल की उम्र में अपना पहला घर खरीदा। उस समय उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी दिखाई।रूहानिका ने ये है मोहब्बतें में रमन भल्ला (करण पटेल) और इशिता अय्यर (दिव्यांका त्रिपाठी) की बेटी रूही का किरदार निभाया जिसने अपनी प्यारी हरकतों से दर्शकों का दिल जीत लिया।टीवी शो के अलावा, एक्ट्रेस ने सलमान खान और डेज़ी शाह की फिल्म 'जय हो' और सनी देओल की सीक्वल 'घायल 2' में भी कैमियो किया है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News