एक्स पति की बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में बनठन कर पहुंचीं कल्कि, ब्राइड-टू-बी आलिया संग BF खुशी कपूर ने लगाए ठुमके
Wednesday, Dec 11, 2024-11:44 AM (IST)
मुंबई. फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के घर आज शहनाई बजने वाली है। उनकी बेटी आलिया कश्यप आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी। उनकी शादी की रस्में कई दिनों पहले से चल रही हैं। बीते दिन कपल के प्री वेडिंग फंक्शन में कई बॉलीवुड हस्तियां लाइमलाइट चुराती नजर आईं। वहीं, अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी उनकी बेटी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुईं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बीते मंगलवार मुंबई में आलिया और शेन की इंगेजमेंट पार्टी रखी गई, जिसमें कल्कि कोचलिन भी पहुंचीं। इस पार्टी में वह ग्रीन कलर की धोती और क्रॉप टॉप में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखीं। मिनिमल मेकअप के साथ उन्होंने बालों का बन बनवाया और ड्रेस के साथ पोटली बैग कैरी किया। आलिया की बेस्ट फ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर भी उनकी शादी का पूरा लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। खुशी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के साथ आलिया की प्री-वेडिंग सेरेमनी में पहुंची।
बता दें, कल्कि और अनुराग कश्यप की शादी के बाद तलाक हो चुका है, लेकिन अब भी कई जगह दोनों के साथ देखा जाता है। दोनों के बीच अभी भी काफी अच्छी दोस्ती है।