आलिया भट्ट ने पति रणबीर और बेटी राहा संग यूं की नए साल की शुरुआत, इंटरनेट पर आते ही वायरल हुई तस्वीर

Sunday, Jan 04, 2026-12:56 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने काम और पर्सनल लाइफ के बीच पूरा बैलेंस बनाकर चलती हैं। वह अपने बिजी शेड्यूल के बीच फैमिली संग क्वालिटी टाइम बिताने से कभी नहीं चूकतीं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने अपने मायके और ससुरालवालों संग धूमधाम से क्रिसमस के त्योहार का जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी सामने आई थी। वहीं, आलिया ने न्यू ईयर 2026 का स्वागत भी अपनी फैमिली के साथ बेहद खास अंदाज में किया, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

 

 

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अपने पति रणबीर कपूर और बेटी संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिख रही हैं। हालांकि, इसमें किसी के भी चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे, लेकिन ये फोटो अपने आप में बेहद प्यारी है। रणबीर अपनी लाडली को बांहों में लेकर उछाल रहे हैं, जबकि आलिया पति के पीछे से बेटी को चीयर करती दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ''और तुम ऊपर जाओगी प्यार.. हैप्पी 2026.''

PunjabKesari

 


फैंस आलिया की इस फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

काम की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स की आगामी फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ ,बॉबी देओल और अनिल कपूर भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा, आलिया संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' में भी दिखेंगी, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे कलाकार हैं।

 


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News