कमल हासन के विवादित बयान से मचा बवाल, कहा-‘कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी''

Wednesday, May 28, 2025-12:54 PM (IST)

मुंबई. साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कमल हासन इन दिनों अपनी अपकमिंग फि्लम 'ठग लाइफ' को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इसकी रिलीज से पहले वो विवादों में घिरते दिख रहे हैं। दरअसल, हाल ही में कमल ने 'ठग लाइफ' के ऑडियो लॉन्च इवेंट में ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद प्रोकन्नड़ संगठन और नेता भड़क गए और उन्होंने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

इवेंट में कमल हासन ने तमिल में कहा, 'उयिरे उरवे तमिऴे', जिसका मतलब है 'मेरी जान और मेरा रिश्ता तमिल से है।' इस दौरान कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार भी मौजूद थे। कमल ने शिवराजकुमार का जिक्र करते हुए कहा, 'शिवराजकुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं। जब मैंने कहा कि मेरा परिवार तमिल है, तो इसमें आप भी शामिल हैं, क्योंकि आपकी भाषा तमिल से ही जन्मी है।' कन्नड़ भाषा को तमिल से उत्पन्न बताकर कमल हासन विवादों में घिर गए।

  
जैसे ही एक्टर का ये बयान सामने आया, प्रोकन्नड़ संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। न सिर्फ कन्नड़ रक्षण वेदिका ने एक्टर के बयान को अपमानजनक बताया, बल्कि गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बेंगलुरु में 'ठग लाइफ' के पोस्टर फाड़ दिए और कमल हासन के खिलाफ नारेबाजी की।
 
संगठन के प्रमुख प्रवीण शेट्टी ने कहा, 'कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को तमिल से बाद में पैदा हुआ बताया, जो गलत है। अगर वह कर्नाटक में काम करना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसे बयान देने से बचना होगा।'
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर कमल हासन ने भविष्य में इस तरह की बात दोहराई, तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा।

बता दें, ‘ठग लाइफ’ का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। फिल्म में कमल हासन और सिलंबरासन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में कमल हासन को एक गैंगस्टर दिखाया गया है। यह 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News