हे राम मूवी के लिए शाहरुख खान ने नहीं लिया था कोई पैसा... 24 साल बाद कमल हासन ने किया खुलासा

Wednesday, Jun 26, 2024-11:02 AM (IST)

मुंबई. एक्टर कमल हासन बहुत जल्द अपनी अपकमिंग फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया गया। इसके लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कमल हासन ने एक्टर शाहरुख खान को लेकर बात की। 

PunjabKesari
कमल ने कहा- शाह रुख खान एक बड़े सुपरस्टार होने के साथ-साथ मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं। हमारे बीच स्टार्स वाला व्यवहार नहीं है। मुझे आज भी याद ही हे राम मूवी के लिए उन्होंने एक पैसा नहीं लिया था, जो उनके बड़प्पन की निशानी है। दोस्ती की खातिर उन्होंने इस मूवी को फ्री में किया और इससे ज्यादा मुझे क्या जरूरत हो सकती थी। वह एक एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन इंसान भी हैं।

PunjabKesari
बता दें फिल्म 'हे राम' की कहानी भारत के विभाजन, अयोध्या बाबरी मस्जिद विध्वंस और महात्मा गांधी की हत्या जैसी घटनाओं की कहानी का समावेश था। यह फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसमें 
कमल बतौर एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर के रूप में भी काम किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान  का काफी अहम किरदार था। इसके अलावा नसीरूद्दीन शाह, रानी मुखर्जी, हेमा मालिनी और ओम पुरी जैसे कलाकार भी नजर आए थे। 

PunjabKesari


Content Editor

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News