B'day Special: बचपन में ऐसी दिखती थीं बाॅलीवुड की 'क्वीन', देखें कंगना की कुछ Unseen Pics
Saturday, Mar 23, 2019-12:38 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आज अपना 32वां बर्थ-डे सेलिब्रेट कर रही हैं। कंगना 23 मार्च, 1987 में हिमाचल प्रदेश के मंडी में पैदा हुईं। वह बचपन से ही बहुत जिद्दी और बेबाक स्वभाव की थीं। कंगना आज जिस मुकाम पर पहुंची हैं, उसे पाने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। कंगना के माता पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर बने, लेकिन 12th में कंगना जब पास नहीं हो पाईं तो उन्होंने अपने करियर के बारे में फिर से सोचा और घर छोडकर दिल्ली शिफ्ट हो गई। यहां से कंगना की जिंदगी का स्ट्रगल शुरू हुआ। दिल्ली आकर कंगना एक मॉडलिंग एजेंसी के साथ जुड़ीं। कंगना ने साल 2006 में फिल्म 'गैंगस्टर' से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ड डेब्यू एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं कंगना के बर्थ-डे पर उनकी बहन रंगोली ने ट्विटर अकाउंट पर कंगना की बचपन की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा-'तुम्हारी आत्मा जंगली फूलों से बनी है, इसीलिए तुमने बर्थडे के लिए बसंत का महीना चुना, क्योंकि इस वक्त धरती खिली रहती है! मेरी प्यारी बहन को जन्मदिन की बधाई!!' इंडस्ट्री में आज अपने लुक्स और स्टाइल को बड़े अच्छे से हैंडल करने वाली कंगना की अगर बचपन की तस्वीरें देखें तो कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता वो अपने बचपन में ऐसी दिखती थीं। कंगना के बर्थ-डे पर देखें उनकी कुछ अनदेखी खास तस्वीरें...