''रेखा अमिताभ से करती थीं सच्चा प्यार, खुद को मानती थीं उनकी पत्नी''-मुजफ्फर अली का बड़ा खुलासा
Monday, Aug 11, 2025-11:29 AM (IST)

मुंबई. रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी और उनके रिश्ते की चर्चाएं बॉलीवुड में सालों से होती रही हैं। दोनों के बीच की नजदीकियों को लेकर कई बातें सामने आईं, लेकिन किसी ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। अब इस पुराने रिश्तों पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है, जब मशहूर डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने रेखा और अमिताभ के बारे में खुलकर बात की।
'उमराव जान' के सेट का किस्सा आया सामने
दरअसल, मुजफ्फर अली की क्लासिक फिल्म 'उमराव जान' (1981) को हाल ही में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस मौके पर एक बार फिर रेखा और अमिताभ के रिश्ते की बातें सामने आईं। फिल्म की शूटिंग के दौरान के किस्से को लेखक यासर उस्मान ने अपनी किताब 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में शामिल किया है, जो रेखा की जीवनी पर आधारित है।
अमिताभ को पति मानती थीं रेखा
मुजफ्फर अली ने यासर उस्मान को बताया कि रेखा बहुत संवेदनशील महिला हैं, जब हम दिल्ली में 'उमराव जान' की शूटिंग कर रहे थे, तब अमिताभ बच्चन कई बार सेट पर आकर बैठते थे। ये बात बिल्कुल सच है।
रेखा जब भी अमिताभ की बात करती थीं तो इनको, इन्होंने जैसे शब्दों का इस्तेमाल करती थीं, जैसा कोई शादीशुदा महिला अपने पति के लिए करती है। मुझे लगता है कि वह मन ही मन खुद को अमिताभ की पत्नी मान चुकी थीं।
मुजफ्फर अली ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा- रेखा अमिताभ से प्यार करती थीं। उन्हें अमिताभ से एक पहचान मिलनी चाहिए थी। मेरा मानना है कि अमिताभ को रेखा से शादी कर लेनी चाहिए थी।
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 1973 में अभिनेत्री जया भादुरी से शादी कर ली थी। लेकिन 1980 के दशक में अमिताभ और रेखा के अफेयर की चर्चाएं तेज हो गईं, खासकर जब फिल्म 'सिलसिला' बनी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा तीनों साथ नजर आए थे। फिल्म की कहानी भी कुछ-कुछ उनकी असल जिंदगी से मिलती-जुलती थी।
फिल्म के डायरेक्टर यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं बहुत डरा हुआ था, क्योंकि फिल्म की कहानी असल ज़िंदगी से मिलती थी। जया उनकी पत्नी हैं और रेखा उनकी प्रेमिका। सेट पर दोनों को साथ देखना एक तनावपूर्ण माहौल बना देता था। कुछ भी हो सकता था।