हैप्पी बर्थडे मम्मा...मां श्रीदेवी को याद कर भावुक हुईं जाह्नवी कपूर, शेयर की बचपन की क्यूट फोटोज
Thursday, Aug 14, 2025-02:59 PM (IST)

मुंबई: 13 अगस्त को दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की 62वां बर्थ एनिवर्सरी थी। श्रीदेवी को इस दुनिया से गए हुए काफी साल हो गए हैं लेकिन ऐसा एक पल नहीं जाता है जब उनका परिवार उन्हें याद नहीं करता है। वहीं अब उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
उन्होंने ये फोटोज शेयर करते हुए अपनी मां को याद किया है। जाह्नवी ने मां के साथ बचपन की कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं जिसमें श्रीदेवी छोटी जाह्नवी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। जाह्नवी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे मम्मा, हर कदम पर आपका नाम मेरे दिल में रहेगा।जाह्नवी का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।
बता दें कि जाह्नवी हर साल की तरह इस बार भी मां के बर्थडे पर तिरुपति मंदिर गईं थीं। इस बार उनके साथ परम सुंदरी को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा थे।