''इमरजेंसी'' के कुछ सीन काटे जाने पर कंगना रनौत ने तोड़ी चुप्पी, कहा-ये फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए नहीं बनाई गई

Wednesday, Jan 08, 2025-12:14 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म बहुत जल्द पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इसी बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म के कुछ हिस्सों को हटाने का आदेश दिया है, जिस पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

 


कंगना ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि वह एक निर्देशक के तौर पर फिल्म का ओरिजिनल प्लॉट चाहती थीं, लेकिन वह सीबीएफसी के फैसले को स्वीकार करती हैं। उन्होंने कहा, "मैं चाहती थी कि फिल्म का पूरा वर्जन रिलीज हो, लेकिन कट्स के साथ मुझे कोई दिक्कत नहीं है। यह फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए नहीं बनाई गई है। सीबीएफसी ने कुछ इतिहास के हिस्सों को हटा दिया, लेकिन इससे फिल्म की मुख्य कहानी या इसके मैसेज पर कोई असर नहीं पड़ा है।"

कंगना ने यह भी बताया कि फिल्म का संदेश देशभक्ति से जुड़ा हुआ है और वह पूरी तरह से बरकरार है। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में कुछ हिस्सों को हटाया गया है, तो इसके पीछे कोई कारण जरूर होगा, लेकिन इससे फिल्म की पूरी कहानी पर कोई असर नहीं पड़ा है।
 
बता दें, कंगना रनौत की निर्देशित और अभिनीत 'इमरजेंसी' फिल्म 1970 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल के दौर पर आधारित है।  फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका ने नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News