न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बच्चों संग विदेश रवाना हुए करण जौहर, एयरपोर्ट पर ये स्टार्स भी आए नजर

Friday, Dec 27, 2024-03:20 PM (IST)


मुंबई: साल 2024 के चंद दिन ही बाकी है। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है हर कोई सेलिब्रेशन को खास बनाने में जुटा है। इन सबके बीच बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स विदेश में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए रवाना हो रहे हैं। शुक्रवार को कई स्टार्स को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। चलिए डालते हैं एक नजर..

PunjabKesari


 करण जौहर 

 

बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर अपने दोनों बच्चों यश और रूही के साथ शुक्रवार की सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। करण अपने बच्चों सहित न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए मुंबई से बाहर गए हैं। लुक की बात करें तो करण जौहर ऑल खाकी आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने ऑरेंज कलर का बैग भी अपने साथ कैरी किया था। वहीं उनका बेटा यश ऑल ग्रे आटफिट में और बेटी रूही  ब्लू ड्रेस में काफी क्यूट लग रहे थे।

PunjabKesari

 

ईशा देओल

दिग्गज स्टार कपल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की एक्ट्रेस बेटी ईशा देओल भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देश से बाहर रवाना हुई हैं। ईशा एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में स्पॉट हुईं। लुक की बात करें तो ईशा  ब्लैक कलर की हाफ टीशर्ट और ब्लू ट्राउजर के साथ व्हाइट स्पोर्ट शूज में स्टाइलिश लग रही थीं। ईशा ने एक जैकेट भी कैरी की थी और ब्लैक कलर का हैंडबैग लिया हुआ था।

PunjabKesari

 

जूही चावला

 

एक्ट्रेस जूही चावला भी आज प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।  इस दौरान जूही व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में अट्रैक्टिव लग रही थीं।

 

PunjabKesari


संजय दत्त 

संजय दत्त  ने भी आज एयरपोर्ट पर धांसू एंट्री ली। संजय दत्त इस दौरान ब्लैक कलर की चेक शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News