शाहरुख के बेटे आर्यन के निर्देशन में डेब्यू पर खुश हुईं कंगना,कहा-ये अच्छा कदम है फिल्म फैमिलीज के बच्चे कुछ नया कर रहे

Wednesday, Nov 20, 2024-03:16 PM (IST)

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही वेब सीरीज से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया कि साल 2025 में नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट एक अनोखी बॉलीवुड सीरीज के लिए एक साथ आ रहे हैं, जिसका निर्माण गौरी खान करेंगी और निर्देशन आर्यन खान करेंगे।"आर्यन खान की वेब सीरीज का जैसे ही ऐलान हुआ तो कंगना रनौत ने आर्यन खान के इस कदम की सराहना की। कंगना की तरफ से स्टार किड की तारीफ सुन सब हैरान रह गए, क्योंकि बॉलीवुड क्वीन जल्दी किसी की सराहना नहीं करतीं। 

 


कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आर्यन खान की वेब सीरीज से जुड़ी खबर शेयर करते हुए लिखा, 'ये बहुत ही अच्छा कदम है कि फिल्म फैमिलीज के बच्चे कुछ नया कर रहे हैं। वह अब सिर्फ मेकअप से लेकर वजन घटाकर खुद को एक्टर्स नहीं समझ रहे। हम सभी को मिलकर इंडियन सिनेमा के स्टैंडर्ड को ऊपर ले जाना है। हम लोगों को कैमरे के पीछे काम करने वाले लोगों की भी जरूरत है। आर्यन खान के लिए बहुत ही अच्छा कदम है कि उन्होंने नया रास्ता चुना है। दिलचस्प होगा उनके डेब्यू को बतौर डायरेक्टर और राइटर देखना।'

PunjabKesari

 

कंगना रनौत के अलावा एक्ट्रेस आलिया भट्ट, सुहाना खान, अनन्या पांडे से लेकर शनाया कपूर और करण जौहर ने भी आर्यन खान के इस कदम पर रिएक्ट किया है।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News