अमिताभ बच्चन ने देखी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’, नाती अगस्त्य के डेब्यू पर जाहिर किया प्यार
Tuesday, Dec 23, 2025-03:17 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों और कलाकारों को लेकर अपनी राय खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और खासतौर पर अपने ब्लॉग के जरिए सिनेमा से जुड़े अनुभव, विचार और भावनाएं साझा करते रहते हैं। ऐसे में अब हाल ही में अमिताभ ने अपने नाती अगस्त्य नंदा की पहली फिल्म व दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ देखी और इसका रिव्यू किया।

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि ‘इक्कीस’ उन्हें कई स्तरों पर छू गई। उन्होंने धर्मेंद्र के अभिनय को लेकर भावुक शब्दों में लिखा और कहा कि इतने वर्षों के करियर के बाद भी स्क्रीन पर उनकी मौजूदगी उतनी ही प्रभावशाली और सशक्त है। बिग बी ने माना कि धर्मेंद्र जैसे कलाकार का सिनेमा में योगदान अमूल्य है और इस फिल्म के जरिए उनका आखिरी अभिनय दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।

वहीं, अगस्त्य नंदा के डेब्यू को लेकर अमिताभ बच्चन ने गर्व और स्नेह दोनों भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने लिखा कि अगस्त्य का आत्मविश्वास, स्क्रीन प्रेजेंस और काम के प्रति समर्पण उन्हें बेहद प्रभावित कर गया। बिग बी के मुताबिक, अगस्त्य ने अपनी पहली ही फिल्म में मेहनत और ईमानदारी से काम किया है, जो आने वाले समय में उनके करियर के लिए मजबूत नींव साबित हो सकता है।
आगे अमिताभ बच्चन ने फिल्म की टीम, निर्देशन और कहानी कहने के अंदाज की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘इक्कीस’ एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है और भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ जाती है। बिग बी ने उम्मीद जताई कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी और खास जगह बनाएगी।
