''अमेरिका अपना ऑस्कर अपने पास रखे'' OTT पर नंबर-1 हुईं फिल्म ''इमरजेंसी'' तो बदले कंगना रनौत के तेवर

Monday, Mar 17, 2025-02:55 PM (IST)

मुंबई: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है। भले ही ये फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा सकी लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही तारीफ बटोर रही है। फिल्म में कंगना की परफॉर्मेंस को बेस्ट बताया जा रहा है। वहीं अब कंगना इंस्टाग्राम पर इससे मिले रिएक्शन शेयर कर रही हैं। एक यूजर ने सुझाव दिया कि फ़िल्म को ऑस्कर जीतना चाहिए लेकिन कंगना को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।

PunjabKesari

एक ने ट्वीट में लिखा-'#EmergencyOnNetflix को भारत से ऑस्कर में जाना चाहिए। कंगना, क्या फिल्म है।' कंगना ने ट्वीट को इस मैसेज के साथ रीपोस्ट किया-'लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा स्वीकार नहीं करना चाहेगा कि कैसे वे विकासशील देशों को धमकाते हैं, दबाते हैं और उन पर दबाव डालते हैं। यह इमरजेंसी में उजागर हो गया है। वे अपना मूर्खों वाला ऑस्कर अपने पास रख सकते हैं। हमारे पास नेशनल अवॉर्ड हैं।'

PunjabKesari

फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने भी फिल्म की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'आज मैंने @KanganaTeam की इमरजेंसी देखी। सच कहूं तो मैं इसे देखने की योजना नहीं बना रहा था क्योंकि मैंने पहले से ही इसके बारे में अनुमान लगा लिया था। मुझे खुशी है कि मैं गलत था। कंगना की बेहतरीन फिल्म, एक्टिंग और निर्देशन, दोनों ही शानदार हैं। बेहतरीन और विश्व स्तरीय।' इस पर कंगना ने जवाब दिया-'फिल्म इंडस्ट्री को अपनी नफरत और पूर्वाग्रहों से बाहर आना चाहिए और अच्छे काम को स्वीकार करना चाहिए, संजय जी, पूर्वाग्रहों की बाधाओं को तोड़ने के लिए धन्यवाद, सभी फिल्मी लोगों को मेरा संदेश है, मेरे बारे में कभी कोई धारणा न रखें, मुझे समझने की कोशिश भी मत करना, मैं इन चीजों से बाहर हूं।'


बता दें कि 'इमरजेंसी' शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और रविवार शाम तक यह फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इसके बाद अजय देवगन की 'आज़ाद' और नागा चैतन्य-साई पल्लवी की 'थंडेल' का नंबर है।

PunjabKesari

'इमरजेंसी' में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में हैं। कंगना के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर, मिलिंद सोमन और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी हैं।कंगना रनौत की यह फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए 21 महीनों के आपातकाल के बारे में है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News