कल रात भारत-पाक युद्ध के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्वीट वायरल, कही दिल छू लेने वाली बात
Friday, May 09, 2025-12:07 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन ही पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत पर हमला किया। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर जैसे इलाकों को निशाना बनाया गया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन की इस कोशिश को पूरी तरह से नाकाम कर दिया।
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने रोकी पाकिस्तान की चाल
भारतीय सेना ने रूस से मिले आधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को हवा में ही नष्ट कर दिया। इससे भारत में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। आपको बता दें कि साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के साथ S-400 डील साइन की थी।
कंगना रनौत का पोस्ट हुआ वायरल
बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने इस मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत की सेना और S-400 सिस्टम की सराहना करते हुए कई पोस्ट साझा किए हैं। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'हमारे एयर डिफेंस सुदर्शन चक्र S-400 ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। ये वही सिस्टम है जिसकी डील पीएम मोदी ने 2018 में की थी।' इसके अलावा कंगना ने जम्मू के लोगों के लिए एक खास संदेश में लिखा, 'जम्मू निशाने पर है, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया। जम्मूवासी मजबूत रहें।'
वीडियो भी किया शेयर
कंगना ने अमृतसर के पास का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को पाकिस्तान के ड्रोन को गिराते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अनुपम खेर के भाई ने भी दी जानकारी
अभिनेता अनुपम खेर ने भी इस हमले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि उनके जम्मू में रहने वाले कजिन ने उन्हें कॉल करके बताया कि, 'जब मां वैष्णो देवी और भारतीय सेना हमारे साथ हैं, तो हमें कोई नुकसान नहीं हो सकता।'
My cousin brother #SunilKher sent this video from his home in Jammu. I called immediately and asked him if he and his family are ok? He laughed a little proudly and said, भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है।हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही है।आप टेंशन मत… pic.twitter.com/fv8UmCILC0
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 8, 2025
भारत की सुरक्षा में कोई चूक नहीं
पाकिस्तान द्वारा की गई यह हरकत ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में मानी जा रही है। हालांकि भारत ने यह साफ कर दिया है कि हमारी सेना और तकनीक इतनी मजबूत है कि कोई भी हमला सफल नहीं हो सकता। S-400 जैसे एडवांस सिस्टम की वजह से देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।