सेट पर नहीं हुई जूनियर आर्टिस्ट की मौत..''कांतारा: चैप्टर 1'' के मेकर्स का बयान-''उस दिन नहीं थी कोई शूटिंग''

Friday, May 09, 2025-11:41 AM (IST)

मुंबई: 'कांतारा 2' 'कांतारा: चैप्टर 1' के सेट पर बुधवार को जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की मौत की खबरें सामने आईं। केरल के मूसारीथारा के रहने वाले 33 वर्षीय कपिल की कथित तौर पर 6 मई को कर्नाटक के कोल्लूर के पास सौपर्णिका नदी में तैरते समय डूबने से मौत हो गई।  फिल्म के प्रोड्यूसर के मुताबिक कपिल की मौत आकस्मिक थी। एक एफआईआर दर्ज की गई है और कोल्लूर पुलिस इसकी जांच कर रही है हालांकि, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मौत के कथित कारण और दुखद घटना के बाद की गई कार्रवाई पर संदेह व्यक्त किया है।इसी बीच मेकर्स ने इस हादसे पर चुप्पी तोड़ी है।

PunjabKesari

'कांतारा 2' यानी 'कांतारा: चैप्टर 1' के मेकर्स ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा कि 33 साल के एमएफ कपिल की मौत उनकी फिल्म के सेट पर नहीं हुई। इसके साथ ही कहा कि जिस दिन यह हादसा हुआ उस दिन कोई शूटिंग ही नहीं हुई। मेकर्स के इस बयान को होम्बले फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल यानी X पर शेयर किया।

PunjabKesari

 

इसमें लिखा- 'जूनियर आर्टिस्ट एमएफ कपिल की असामयिक मौत से हम बहुत दुखी हैं। इस इस मुश्किल समय में उनके परिवार और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हाल ही में हुई चर्चाओं को देखते हुए, हम सम्मानपूर्वक स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह घटना 'कांतारा' के सेट पर नहीं हुई। उस दिन कोई शूटिंग नहीं थी। और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना किसी अन्य इवेंट के दौरान हुई होगी, जिसका फिल्म से कोई संबंध नहीं है। हम ईमानदारी से उन सभी से अनुरोध करते हैं जो फिल्म या इसके क्रू के साथ इसका कनेक्शन जोड़ रहे हैं।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएफ कपिल 6 मई को लंच के बाद सूपर्णिका नदी में तैरने के लिए उतरे थे लेकिन वह तेज बहाव में बह गए और मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए बचाव अभियान शुरू किया पर शाम को कपिल का शव बरामद हुआ। इस मामले में AICWA ने सख्त एक्शन की मांग की थी और अपील की थी कि सभी संभावित कारणों की जांच की जाए। इसके अलावा कोल्लूर पुलिस स्टेशन में FIR भी दर्ज की गई थी। 

 

AICWA ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से ऋषभ शेट्टी और उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। इसके साथ ही मेकर्स से भी मांग की थी कि मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। 


'कांतारा 2' की बात करें, तो यह साल 2022 में आई 'कांतारा' का प्रीक्वल है। यह 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News