Kaps Cafe पर हुई तीन बार फायरिंग के मामले में कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऊपर वाला साथ है तो सब ठीक है

Thursday, Nov 27, 2025-01:45 PM (IST)

मुंबई. कॉमेडियन, एक्टर और फिल्ममेकर कपिल शर्मा न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस हैं। कपिल ने पिछले महीनों कनाडा के सरे (Surrey) में  एक खोला था, जिसका नाम Kaps Café है, लेकिन उनके इस कैफे पर तीन बार गोलीबारी हो चुकी है, जिसका मामला खूब चर्चा में आया। लंबे समय तक इस मामले में चुप रहने के बाद कपिल ने पहली बार इसका खुलकर जिक्र किया।

दरअसल, कपिल शर्मा की अपनी आगामी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने उनसे उनके रेस्टोरेंट में हुई फायरिंग को लेकर सवाल किया। इस पर कपिल ने शांत और गंभीर अंदाज में पूरा मामला समझाया।

 

कपिल ने कहा- “यह घटना कनाडा के वैंकूवर रीजन में हुई थी और वहां इस तरह की फायरिंग की तीन घटनाएं हुईं। मुझे लगता है कि वहां के नियम थोड़े अलग हैं और पुलिस हर स्थिति में तुरंत एक्शन नहीं ले पाती। लेकिन जैसे ही मेरे कैफे पर हमला हुआ, मामला फेडरल लेवल तक पहुंच गया। हमारी तरह वहां भी केंद्र सरकार की व्यवस्था है और यह मुद्दा संसद तक में उठा।”

 

उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के बाद कई परिचितों के फोन आए, जिन्होंने बताया कि उस इलाके में इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। लेकिन कपिल के कैफे पर हमले के बाद पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ी और लगातार एक्शन लिए गए।

“मुंबई जैसा सुरक्षित कोई नहीं” 

कपिल शर्मा ने बातचीत के दौरान मुंबई पुलिस की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- “मैंने अपने देश में और खास तौर पर मुंबई में कभी खुद को असुरक्षित महसूस नहीं किया। हमारी मुंबई पुलिस जैसा कोई नहीं है। वहां जितनी बार गोली चली, उसके बाद हमारे कैफे की और भी बड़ी ओपनिंग हुई। ऊपर वाला साथ है तो सब ठीक है… हर हर महादेव।”

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News