जब Kapil Sharma ने अपने शो पर PM मोदी को किया इनवाइट, मिला यह जवाब

Sunday, Mar 12, 2023-11:24 AM (IST)

नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) पॉपुलारिटी के मामले में नं.1 है। बड़े से बड़े सितारे उनके शो पर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए आते हैं। वहीं हाल ही में अपनी आगामी फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) के प्रमोशन के दौरान कपिल ने खुलासा किया कि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भी शो पर आने का न्यौता दिया था। 

 

जब Kapil Sharma ने अपने शो पर PM मोदी को किया इनवाइट
बातचीत के दौरान जब कपिल शर्मा ने पूछा गया कि क्या वह कभी शो पर पीएं मोदी को इनवाइट करेंगे? तो इसके जवाब में कॉमेडियन ने कहा कि बताते हैं कि मैं जब भी उन्हें पर्सनली मिला तो मैंने उनसे कहा कि सर कभी हमारे शो पर भी आए जाइए आप... तो उन्होंने कहा मना को नहीं किया लेकि वह मुझसे कहते हैं कि अभी तो मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं, हम आएंगे कभी। अगर वह आएंगे तो हमारा सौभाग्य  की बात होगी।

 

बता दें कि कपिल इन दिनों अपनी नई फिल्म ज्विगाटो को लेकर खूब चर्चा में है। फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसे नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है। 


Content Editor

Sonali Sinha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News