''सच्ची खुशी का अहसास तुमने कराया..बेटी का बर्थडे पर कपिल शर्मा का खास पोस्ट, पापा पर प्यार लुटाती दिखीं 6 साल की अनायरा

Wednesday, Dec 10, 2025-04:01 PM (IST)

मुंबई. अपनी कॉमेडी से सबको हंसाकर लोटपोट करने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी लाडली अनायरा के बर्थडे पर एक खास पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। इस पोस्ट में कपिल ने अपनी  बेटी पर ढेर सारा प्यार लुटाया है। उनके पोस्ट को फैंस भी जमकर लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari


कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उसके साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें नन्हीं अनायरा अपने पापा को कसकर गले लगाए नजर आ रही हैं और कपिल भी लाडो पर प्यार लुटाते हुए उसे किस कर रहे हैं।

PunjabKesari

इस फोटो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरी लाडो को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई ❤️ यकीन नहीं हो रहा कि आज तुम 6 साल की हो रही हो, मैं इतने सालों से लोगों को हंसा रहा हूं लेकिन तुमने ही मुझे एहसास दिलाया कि सच्ची खुशी क्या होती है और यही तुम्हारे नाम अनायरा का मतलब भी है ❤️ हमारी ज़िंदगी में खुशी और आनंद लाने के लिए धन्यवाद, मेरी इंग्लिश सुधारने के लिए धन्यवाद हाहाहा, पापा अभी शूट पर हैं, उसे खत्म करेंगे और सीधे तुम्हारी बर्थडे पार्टी में आएंगे, तुम्हें पता है तुम्हारे पापा तुमसे बहुत प्यार करते हैं, अभी के लिए मैं तुम्हारी पसंदीदा गाना हमारी फोटो पर डाल रहा हूं। भगवान मेरी लाडो पर कृपा करें ❤️😇 🧿

बता दें, कपिल शर्मा साल 2018 में गिन्नी चथरथ से शादी के बधन में बंधे थे। शादी के एक साल कपल ने बेटी अनायरा का स्वागत किया, जो अब पूरे 6 साल की हो गई है। कपिल और गिन्नी चथरथ अक्सर बेटी की तस्वीर शेयर करते रहते हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News