करण औजला ने मंच पर चप्पल फेंके जाने की घटना पर जताई नाराजगी, कहा - यह हमारी संस्कृति नहीं है

Saturday, Jan 04, 2025-06:42 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : करण औजला इन दिनों अपनी "It Was All A Dream" टूर के भारत हिस्से में परफॉर्म कर रहे हैं। इस टूर से पहले, उन्होंने लंदन में भी लाइव कंसर्ट किए थे। हालांकि, एक लाइव शो के दौरान उन्हें एक अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा, जब किसी ने उन्हें मंच पर अपनी चप्पल फेंक दी। इसके बाद करण औजला ने इस विवाद पर खुलकर बात की और अपनी यात्रा, अपने फैंस और उनके साथ बिताए गए खास पलों के बारे में एक  बातचीत की। उन्होंने इस घटना को लेकर कहा कि यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है।

करण औजला ने क्या कहा

बातचीत करते हुए करण ने बताया, 'मैं हमेशा अपने फैंस का सम्मान करता हूं क्योंकि वही हैं, जिनकी वजह से मैं आज यहां हूं।' उस घटना को याद करते हुए करण ने कहा, 'मैं मंच पर परफॉर्म कर रहा था, पूरी मेहनत और आत्मा के साथ, और अचानक यह हुआ। आप जानते हैं, कलाकार अपने हर प्रदर्शन में अपना दिल और आत्मा डालते हैं और हम चाहते हैं कि लोग उन पलों को याद रखें।'

करण ने आगे कहा, 'यह जो ट्रेंड चल पड़ा है, जिसमें लोग मंच पर अजीब चीजें फेंकते हैं, वह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है, और यह हमारी सराहना का तरीका नहीं है। मैं सिर्फ सम्मान चाहता हूं – ना केवल मेरे लिए, बल्कि हर उस कलाकार के लिए जो मंच पर परफॉर्म करता है।'

फैंस के साथ सबसे यादगार पल

करण से जब पूछा गया कि उनका सबसे यादगार फैन इंटरएक्शन कौन सा था, तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक कंसर्ट के दौरान का एक दिल छूने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ से कुछ फैंस अपनी यात्रा के दौरान पहाड़ी रास्तों से मंडी पहुंचे थे ताकि वे उनका लाइव शो देख सकें।

करण ने कहा, 'ये लोग इतनी दूर, पहाड़ी रास्तों से आए थे सिर्फ मेरे शो को देखने के लिए। उस दिन मुझे महसूस हुआ कि मैं सही काम कर रहा हूं। ऐसे पल होते हैं जो बताते हैं कि आपका संगीत सच में लोगों के दिलों तक पहुंच रहा है।' उन्होंने यह भी कहा, 'यह पल मेरे दिल को छू गया। कभी-कभी छोटी से छोटी चीज़ें ही सबसे बड़ा असर दिखाती हैं।'

करण औजला की पॉपुलैरिटी

करण औजला को 2022 में फिल्म Bad Newz के गाने Tauba Tauba के हिट होने के बाद प्रसिद्धि मिली। इस गाने की लोकप्रियता ऐसी है कि संगीत की लेजेंड आशा भोंसले भी हाल ही में दुबई में इस गाने का हुक स्टेप परफॉर्म करती दिखीं।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News