''बेसन'' का एड करने पर करण जौहर और अनन्या पांडे हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- इन्हें पता है बेसन होता क्या है?

Tuesday, Jan 21, 2025-05:40 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अनन्या पांडे ने फिल्म 'Student Of The Year' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था। करण और अनन्या कई बार साथ में काम कर चुके हैं और अब एक बार फिर दोनों साथ आए हैं। हालांकि, इस बार उनका साथ आना सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का कारण बन गया है। दरअसल, करण और अनन्या का एक नया विज्ञापन सामने आया है, जिसमें दोनों बेसन की एड कर रहे हैं।

इस विज्ञापन में करण जौहर ब्लेज़र पहने हुए नजर आ रहे हैं और अनन्या पांडे ने येलो मिनी ड्रेस पहनी है। वीडियो में अनन्या ग्लैमरस अवतार में दिखाई दे रही हैं, जिससे किसी को अंदाजा नहीं था कि यह बेसन का विज्ञापन होगा।

View this post on Instagram

A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)

इस विज्ञापन के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'करण इन दिनों बेसन को प्रमोट कर रहे हैं, लगता है मुश्किल समय से गुजर रहे हैं।' दूसरे ने लिखा, 'अनन्या और करण को बेसन बेचते देख अब कौन इसे खरीदेगा?' एक और यूजर ने मजाक करते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इन्हें पता है बेसन क्या होता है।'

काम की बात करें तो अनन्या पांडे हाल ही में वेब सीरीज़ 'Call Me Bae' में नजर आईं थीं और उनकी आने वाली फिल्म 'खो गए हम कहां' भी चर्चा में है।

 


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News