करण जौहर ने शेयर की मां और जीनत अमान की पुरानी तस्वीर, लिखा लंबा चौड़ा नोट
Wednesday, May 28, 2025-03:50 PM (IST)

मुंबई. मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर सोशल मीडिया की दुनिया में खासे एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां हीरू जौहर और एक्ट्रेस जीनत अमान की एक पुरानी तस्वीर को शेयर की और इसके साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा। करण की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब लाइक किया जा रहा है और सेलेब्स रिएक्ट भी करते नजर आ रहे हैं।
करण जौहर द्वारा शेयर तस्वीर में जीनत अमान और हीरू जौहर एक साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘यादें थैरेपी की तरह होती हैं, मैं आपके साथ अपनी एक शानदार याद साझा करना चाहता हूं। मेरी मां और कुछ आंटियां कपड़ों का एग्जीबिशन लगाना चाहती थीं। उन्होंने एक यंग डिजाइन अबू जानी (आज मशहूर डिजाइनर हैं) की मदद ली, एग्जीबिशन को क्यूरेट करने के लिए। यह बात 1981 की है। इस एग्जीबिशन का उद्घाटन जीनत अमान ने किया था क्योंकि मेरी मां ने उन्हें ऐसा करने के लिए अनुरोध किया था। आप ध्यान से देखें तो इस फोटो में मैं भी हूं, जीनत अमान जी को देख रहा हूं। मैंने मां और जीनत अमान जी की तस्वीर को फोटो बॉम्ब (Photobomb)’ कर दिया। इसी एग्जीबिशन से फैशन, फैशन इंडस्ट्री को लेकर मेरे प्यार और लगाव की शुरुआत हुई थी।’ करण जौहर यह भी बताते हैं कि एग्जीबिशन के दौरान हुई टी पार्टी, गपशप को उन्होंने भी खूब एंजॉय किया था।
फिल्ममेकर के इस पोस्ट को फैंस और करीबियों के जबरदस्त लाइक मिल रहे हैं।
बता दें, करण जौहर पिछले दिनों फ्रांस फिल्म ‘हाेमबाउंड’ फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे थे। इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म के निर्देशक नीरज घेवान हैं, इस फिल्म की स्टार कास्ट में जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा शामिल हैं।