मिस यूनिवर्स रहीं हरनाज संधू का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, बदलाव देख यूजर्स बोले-इतना पतला भी नहीं होना था
Tuesday, May 20, 2025-09:58 AM (IST)

मुंबई. मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम करने वाली हरनाज कौर संधू एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार चर्चा का कारण उनका चौंकाने वाला ट्रांसफॉर्मेशन है। हाल ही में हरनाज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं, जिनमें उनका लुक पहले से काफी अलग नजर आ रहा है। उनका यह बदलाव इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
बीमारी के कारण बढ़ा था वजन
कुछ समय पहले हरनाज संधू ने खुलासा किया था कि वह सीलिएक डिजीज (Celiac Disease) से पीड़ित हैं। यह एक ऑटोइम्यून बीमारी है जिसमें व्यक्ति को ग्लूटन से एलर्जी होती है, यानी गेहूं और उससे बने उत्पाद वह नहीं खा सकतीं। इस स्वास्थ्य समस्या के चलते उनके शरीर पर असर पड़ा और वजन भी बढ़ गया था।
अब फिर से नजर आ रही हैं फिट
लेकिन अब हरनाज ने खुद पर मेहनत करके एक बार फिर से खुद को फिट कर लिया है। हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में वह काफी उत्साहित नजर आ रही हैं और बताती हैं कि वो एक साल से ज्यादा समय बाद पिज्जा खाने जा रही हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
वीडियो में हरनाज को पिंक वन-शोल्डर टॉप और ब्लू डेनिम जींस में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस, खुले बाल और हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को सिंपल लेकिन स्टाइलिश रखा है। नई तस्वीरों और वीडियो में हरनाज इतनी स्लिम दिख रही हैं कि कई लोगों के लिए उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।
हरनाज का यह नया लुक उनके कई फैंस को पसंद आया और उन्होंने लिखा, "कड़ी मेहनत का नतीजा साफ दिख रहा है।" हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें यह ट्रांसफॉर्मेशन थोड़ा ज्यादा लगा। एक यूजर ने कहा, "इतना पतला भी नहीं होना था।" जबकि एक और यूजर ने कहा, "लोग हमेशा कुछ न कुछ बोलेंगे। कभी वजन बढ़ने पर ट्रोल करते हैं, अब कम होने पर भी। हरनाज जैसी हैं, वैसी ही अच्छी हैं।"