4 महीने से दूर बेटे के लिए तड़प रहे हैं करण मेहरा, पत्नी निशा पर लगाया आरोप-''उसका 2015 में था अफेयर..चाहती हैं बड़ी रकम''
Wednesday, Oct 06, 2021-10:53 AM (IST)
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल करण मेहरा और निशा रावल बीते महीनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। निशा रावल ने अपने पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे। हालांकि अब करण और उनके परिवार को इस मामले में राहत मिल गई है। निशा रावल द्वारा दायर किए गए घरेलू हिंसा मामले में एक्टर को अग्रिम जमानत मिल गई है। वहीं इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद करण और निशा की राहें अलग हो गई।
दोनों का एक बेटा काविश है जो निशा के साथ है। बेटे के निशा के पास होने की वजह से करण उससे मिल नहीं पा रहे हैं। करण आए दिन सोशल मीडिया पर बेटे से ना मिल पाने का दुख सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
हाल ही में करण ने बेटे संग एक पुराना वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह बेटे संग मस्ती करते दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा-'125 दिन तुम्हारे बिना मेरे छोटे आदमी।'
निशा पर लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप
निशा रावल ने करण मेहरा पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था। हाल ही में करण ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने अपने नए इंटरव्यू में कहा कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर उनका नहीं बल्कि निशा का था। एक इंटरव्यू में करण मेहरा ने कहा- मेरा कभी किसी के साथ अफेयर नहीं रहा। निशा का 2015 में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था जो साल 2016 तक चला।
निशा के भाई ने मांगी माफी
अपनी बात जारी रखते हुए करण मेहरा ने कहा-'निशा रावल के भाई, रोहित सेठिया ने भी मेरे सामने हाथ जोड़कर अनुरोध किया कि वह उन्हें उनकी बहन की इस बड़ी गलती के लिए माफ कर दें। मैंने उसे माफ कर दिया। मैंने सब कुछ किया। ये रोहित सेठिया मेरे सामने खड़े होकर मुझसे माफी मांग रहा था कि मेरी बहन की जिंदगी खराब हो जाएगी। उससे गलती हो गई है, मेरी और मेरी मां की क्या इज्जत रह जाएगी।'
करण मेहरा ने गुजारा भत्ता को लेकर कहा- 'निशा रावल ने भारी भरकम गुजारा भत्ता मांगा था जिसमें कोई भी लगभग 50 बच्चों की परवरिश कर सकता है।कविश के लिए इतने पैसे चाहिए, जितने पैसों में 50 बच्चे पल जाएंगे। इतने ज़्यादा पैसे चाहिए। मुझे देदो मैं अपने आप पाल लूंगा। मुझे जरुरत नहीं है इतने पैसे देने की और मैं तुम्हें पैसे क्यों दूं? किस लिए? उसे पालने के लिए? ऐसे इंसान के साथ तो बच्चा बिलकुल भी सुरक्षित नहीं है।'
गौरतलब है कि करीब 6 सालों तक एक-दूसरे को डेट के बाद करण और निशा ने साल 2012 में शादी की थी। इनकी शादी भी किसी शाही शादी से कम नहीं रही। साल 2017 में 14 जून को करण और निशा एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने जिसका नाम कविश है।