चुम दरांग ने मुंबई में खरीदा सपनों का आशियाना, खुशी से झूम उठे करण वीर मेहरा

Friday, Feb 21, 2025-01:41 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर मेहरा ने चुम दरांग को सपोर्ट करने और प्यार का एहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में चुम ने मुंबई में अपना सपनों का आशियाना खरीदा। ऐसे में  और करण वीर मेहरा ने एक्ट्रेस को उनकी उपलब्धि पर बधाई देकर एक बार फिर अपना सपोर्ट जाहिर किया।

 

PunjabKesari

चुम दरांग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वह एक दोस्त द्वारा लाया गया केक काटती हुई नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद करण वीर मेहरा ने उनकी स्टोरी री पोस्ट की और लिखा- "चुमीईई, नए घर के लिए बधाई!"

PunjabKesari


बता दें कि करण वीर मेहरा और चुम दरंग ने फाइनली अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को भी कंफर्म कर दिया है। बिग बॉस के घर के बाद आने के बाद भी वे कई बार साथ स्पॉट हुए। हाल ही में इस जोड़ी ने एक साथ वैलेंटाइन डे मनाया थ। स्पेशल नाइट पर, चुम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों और वीडियो की एक सीरीज शेयर की है जिसमें वह स्पेशल डे पर करण वीर के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आ रही है। एक वीडियो में तो करण वीर मेहरा ने एक्ट्रेस के लिए खुलेआम अपने प्यार का इजहार किया था। उन्होंने कहा-'गुलाब लाल होते हैं, बैंगनी नीले होते हैं, मुझे किसी की परवाह नहीं है क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं।' इससे चुम ब्लश करती नजर आई थीं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News