उधर रणवीर तो इधर विवादों में घिरे एल्विश यादव, चुम दरांग पर किए कमेंट को लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग

Wednesday, Feb 12, 2025-02:21 PM (IST)

मुंबई. यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में चुम दरांग के नाम को लेकर अश्लील कमेंट किया था। उनके इस कमेंट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी, जिसके बाद एल्विश ने सफाई पेश कर कहा था कि उनके कमेंट को लोगों ने गलत तरीके से समझ लिया, उनका ये मतलब नहीं था। हालांकि, सफाई पेश करने के बाद भी एल्विश की मुश्किले कम नहीं हुई हैं। चुम दरांग को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हाल ही में अरुणाचल प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष ने राष्ट्रिय महिला आयोग को पत्र लिख एल्विश यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

  


दरअसल, एक पॉडकास्ट में एल्विश यादव ने चुम दरांग को लेकर कहा था कि चुम का नाम अश्लील है। सिर्फ चुम को लेकर ही नहीं, एल्विश यादव ने करण वीर मेहरा को लेकर भी कुछ बातें कही थीं। उन्होंने कहा, "करणवीर को निश्चित रूप से कोविड हुआ था, क्योंकि चुम को कौन पसंद करता है, भाई? किसका स्वाद इतना खराब है? चुम का नाम बहुत अश्लील लगता है... और उसने गंगूबाई काठियावाड़ी में काम किया है।"

 

एल्विश की विवादित टिप्पणी के बाद चुम ने सोशल मीडिया पर उन्हें जवाब दिया और लिखा- किसी की पहचान और नाम का अनादर करना मजेदार नहीं होता। किसी की उपलब्धियों का मजाक उड़ाना अच्छी बात नहीं है। अब समय है कि हम हंसी मजाक और अपमान में अंतर समझ सकें। चुम ने कहा, इससे भी ज्यादा निराशाजनक बात यह है कि यह सिर्फ मेरी जातीयता के बारे में नहीं था। मेरी कड़ी मेहनत और संजय लीला भंसाली की फिल्म का भी अनादर किया गया। एल्विश यादव के इस कमेंट के बाद विवाद और भी बढ़ गया।

 

एल्विश ने दी थी सफाई
एल्विश यादव ने इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि इस बात को लेकर विवाद बढ़ रहा है क्योंकि मैंने कोरोना का जिक्र किया है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग इसे समझ ही नहीं पाते, वे कह रहे हैं कि क्योंकि मैंने कोविड का जिक्र किया है और मैं चुम को चीनी होने से जोड़ रहा हूं। लोग बहुत मूर्ख हैं। मेरा मतलब था कि करण वीर मेहरा को कोविड हो सकता है और उसने स्वाद और गंध की अपनी भावना खो दी है और इसलिए वह चुम को पसंद करता है।" इसके साथ ही एल्विश ने अपने पॉडकास्ट से इसके कुछ हिस्से हटवा भी दिए हैं


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News